हुंडई जल्द भारत में लॉन्च करेगी अपनी पहली हाइब्रिड 7-सीटर SUV, पूरा विवरण देखें

हुंडई जल्द भारत में लॉन्च करेगी अपनी पहली हाइब्रिड 7-सीटर SUV

हुंडई जल्द भारत में अपनी SUV लाइनअप का विस्तार करने की तैयारी कर रही है। इसके तहत कंपनी नई 7-सीटर हाइब्रिड SUV को भारत में पेश करेगी, इस गाडी को कंपनी ने Ni1i का कोडनेम दिया है और इसे अगले दो सालों में भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नई अलकाज़ार और प्रीमियम टुक्सों के साथ कंपनी C-सेगमेंट SUV में भी पकड़ बनाने का प्रयास कर रही है।

हाइलाइट्स

  • हुंडई की नई Ni1i कार कंपनी की भारत में पहली हाइब्रिड SUV होगी, जो अपने साथ स्ट्रांग हाइब्रिड पॉवरट्रेन लेकर आएगी।
  • यह एसयूवी महिंद्रा की XUV700 और टाटा की सफारी के साथ मुक़ाबला करेगी साथ ही टोयोटा के हाइब्रिड सिस्टम को भी टक्कर देगी।
  • नई Ni1i एक इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक भी ऑफर करेगी जिससे इसका माइलेज और परफॉरमेंस और बेहतर होने की उम्मीद है।

Ni1i हाइब्रिड SUV की विशेषताएं जानें

New-hyundai-ioniq-electric-suv
Source: Hyundai

हुंडई की नई Ni1i कार कंपनी की भारत में पहली हाइब्रिड SUV होगी, जो अपने साथ स्ट्रांग हाइब्रिड पॉवरट्रेन लेकर आएगी। इस हाइब्रिड सिस्टम के माध्यम से कंपनी देश में बढ़ती हाइब्रिड वाहनों की मांग को पूरा करेगी और बेहतर कुशलता और माइलेज जैसी चीज़ों को भी एड्रेस करेगी।

यह एसयूवी महिंद्रा की XUV700 और टाटा की सफारी के साथ मुक़ाबला करेगी और 7-सीटर सेगमेंट में कम्पटीशन को और भी ज्यादा बढ़ाने में योगदान देगी। यह कार मारुति सुजुकी और टोयोटा के हाइब्रिड-केंद्रित मॉडलों को भी चुनौती देगी साथ ही महिंद्रा को भी जो जल्द अपने हाइब्रिड मॉडल को पेश करने वाला है।

इंजन और पावरट्रेन

यह नई गाडी हुंडई की टुक्सों (वर्तमान में चीन में बेची जाने वाली) के लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल पर आधारित हो सकती है और 4.68 मीटर से ज्यादा की लम्बाई ऑफर करेगी। इस मॉडल में कंपनी 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम के साथ ऑफर कर सकती है।

इसके लिए यह कार एक इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक भी ऑफर करेगी जिससे इसका माइलेज और परफॉरमेंस और बेहतर होने की उम्मीद है। इसके साथ कंपनी स्टैंडर्ड डीजल और पेट्रोल मॉडल को भी ऑफर करना जारी रखेगी। इसमें अलग-अलग ज़रूरतों के लिए विभिन्न गियरबॉक्स के विकल्प भी ऑफर किए जायेंगे।

हुंडई वर्तमान में भारत के बहार बिकने वाली टुक्सों लाइनअप में पेश किए गए 1.6L पेट्रोल-हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम पर भी बभारत में लाने का विचार कर रही है।

कार के प्रोडक्शन की योजना

हुंडई अपनी नई 7-सीटर SUV को पुणे के पास अपनी तालेगांव की प्रोडक्शन फैसिलिटी में बनाएगा। इसी फैसिलिटी में कंपनी की जल्द आने वाली अगली पीढ़ी की हुंडई वेन्यू का भी उत्पादन किया जाएगा। यह फैसिलिटी हर साल 50,000 यूनिट का प्रोडक्शन करने में सक्षम होगी जिसे कंपनी बाद में बढ़ा भी सकेगी मांड बढ़ने पर।

हुंडई के लिए भविष्य का दृष्टिकोण

हुंडई अपनी नई Ni1i SUV के साथ कई नए मॉडल भी देश में लाने का विचार कर रही है। इससे कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करके भारतीय बाजार में सबसे बड़े निर्माताओं में से एक बन जाएगी और मारुति सुजुकी को भी पीछे छोड़ने का लक्ष्य रखती है।

बढ़ते एमिशन नॉर्म के साथ हाइब्रिड और ईवी गाड़ियों के लिए भी काफी ज़ोर दिया जा रहा है जिससे देश में इन गाड़ियों की मांग बढ़ रही है। इस मांग को पूरा करने के लिए हुंडई कई नीतियां लेकर आ रही है जो इसके नए मॉडल के विस्तार के साथ शुरू होगी।