Kia की 4 नई गाड़ियां जल्द ही होंगी भारत में लांच – ₹8 लाख की कीमत पर होगी एक कार

किआ की आने वाली चार नई गाड़िया

किआ भारत के अंदर एक लोकप्रिय ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी जल्द ही अपनी कुछ नई गाड़ियों को लांच कर सकती है। सूत्रों के अनुसार आने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में किआ मोटर अपनी चार नई गाड़ियों को शोकेस कर सकती है। इन शोकेस की जाने वाली गाड़ियों में अलग अलग प्रकार की गाड़िया जैसे इलेक्ट्रिक और ICE इंजन वाली शामिल होंगी। चलिए जानते है की कोनसी होंगी ये नई आने वाली गाड़िया।

1. नई किआ EV6

ev6
नई किआ EV6

किआ कंपनी की EV6 भारत के अंदर किआ कंपनी की एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार मानी जाती है। इस कार में आपको आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। किआ मोटर अब आने वाले समय में इस कार का फेसलिफ्ट वर्शन लाने वाली है। इस फेसलिफ्ट मॉडल में आपको पहले से भी ज्यादा बोल्ड फ्रंट डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये कार 63.0 kWh और 84.0 kWh के बैटरी विकल्प में आ सकती है। सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 730 km की रेंज देखने को मिल सकती है।

2. किआ Carens फेसलिफ्ट

Kia Carens
किआ Carens

किआ मोटर जल्द ही अपनी नई फेसलिफ्टेड Carens को भी भारत में लांच कर सकती है। Carens असल में किआ कंपनी की एक लोकप्रिय MPV है। ये कार फॅमिली के लिए बनाई गई है जो अच्छी प्रक्टिकलिटी के साथ आती है। नए फेसलिफ्ट मॉडल में आपको पहले से भी अधिक स्ट्राइकिंग डिज़ाइन और नए हेडलैंप देखने को मिल सकते है। ये नए हेडलैंप स्टार मैप DRLs के साथ आएंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है। नई आने वाली Carens में आपको पहले से भी ज्यादा स्लीक टेल लैंप देखने को मिल जायेंगे।

3. किआ Carens EV

kia carens left front three quarter0
किआ Carens

किआ मोटर भारत के अंदर जल्द ही अब Carens का इलेक्ट्रिक अवतार भी लांच कर सकती है। सूत्रों के अनुसार किआ की नई आने वाली फेसलिफ्ट Carens आपको इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के विकल्प में भी देखने को मिल सकती है। ये कार फ्रंट माउंटेड मोटर का उपयोग करेगी ऐसी उम्मीद की जा रही है। इस कार में आपको 138 hp की पावर और 255 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जायेगा। ये कार 45 kWh की LFP battery के साथ आ सकती है।

4. किआ Syros

Syros

किआ भारत के अंदर जल्द ही एक नई सब 4 मीटर SUV को लांच कर सकती है। इस नई SUV को किआ मोटर सॉनेट के ऊपर अपने लाइनअप में रखेगी। इस SUV का नाम किआ Syros होगा। Syros के लिए भारतीय ऑटोमोबाइल उत्साही और ग्राहक बहुत समय से इंतज़ार कर रहे है। इस कार में आपको दो इंजन के विकल्प देखने को मिल सकते है: 1 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज डीजल इंजन।

यह भी देखिए: Toyota की 3 नई गाड़ियां होंगी जल्द ही भारतीय मार्किट में लांच – क्या होगी नई Fortuner शामिल?