35km/l के बढ़िया माइलेज के साथ के साथ मिलेगी नई KTM Duke 200 बाइक

KTM 200 Duke में मिलेंगे बेहतरीन फीचर

KTM एक ऑस्ट्रिया मोटरसाइकिल कंपनी है जो अपनी हाई-परफॉरमेंस मोटरसाइकिल के लिए काफी मशहूर है। इस कंपनी की बाइक का डिज़ाइन काफी एग्रेसिव देखने को मिलता है और टेक्नोलॉजी भी काफी आगे होती है। KTM 200 Duke जो की एक मशहूर स्ट्रीटफाइटर बाइक है इस बाइक ने अपनी ज़बरदस्त परफॉरमेंस और अनोखे डिज़ाइन से दुनिया भर के राइडर को अपना दीवाना बना लिया है। तो चलिए जानते है इस बाइक में क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।

  • मिलेगा 35 kmpl माइलेज जो बनाएगा इस बाइक को फ्यूल-एफ्फिसिएंट।
  • मिल सकती है केवल ₹ 1.98 लाख (एक्स-शोरूम) रुपए की शुरुवाती कीमत पर।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

KTM 200 Duke
KTM 200 Duke

KTM 200 Duke का डिज़ाइन काफी बोल्ड और मॉडर्न देखने को मिलता है जो रोड पर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचता है। इसके शार्प लाइन और एग्रेसिव स्टान्स की वजह से बाइक का स्पोर्टी लुक मिलता है जो देखने में काफी अच्छा लगता है। 200 Duke का डिज़ाइन छोटा और कॉम्पैक्ट मिलता है और इसकी सीट की उंचाई 31.6 इंच की दी गयी है जो इसे अलग-अलग हाइट के राइडर के लिए आसान बनातीं है।

इस बाइक मिलने वाले फीचर की बात अगर करे तो KTM 200 Duke में कई ऐसे फीचर दिए गए हैं जो राइडर के लिए राइडिंग को ज़्यादा आरामदायक और सुरक्षित बनाते हैं। इस बाइक में एक ख़ास फीचर है इसका एडवांस्ड ABS (एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम) जो ब्रैकिंग के वक़्त राइडर को बेहतर सेफ्टी और कंट्रोल देता है। यह सारे फीचर मिल के KTM 200 Duke को एक आकर्षित बाइक बनाते है।

35 kmpl माइलेज के मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

KTM 200 Duke
KTM 200 Duke

अब बात अगर इस बाइक के पेर्फोर्मन्स की करे तो इसमें आपको काफी दमदार परफॉरमेंस देखने को मिलती है। KTM 200 Duke का इंजन 200 cc का है जो की 25 PS की पावर और 19.3 Nm का टार्क देता है। इसका इंजन काफी पावरफुल देखने को मिलता है जो स्मूथ और अच्छा राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। बाइक का माइलेज 35 kmpl तक मिलता है जो इसे फ्यूल-एफ्फिसिएंट बनाता है और लम्बे राइड के लिए भी सूटेबल बनाता है।

विशेषताविवरण
इंजन200 cc
पावर25 PS
टार्क19.3 Nm
माइलेज35 kmpl

जाने कितनी है कीमत

अब अंत में बात करते है इस बाइक के कीमत की KTM 200 Duke की कीमत काफी रिज़नेबल देखने को मिलती है जो उन लोगों के लिए बढ़िया है जो बाइकिंग का शौक़ रखते हैं और बाइक कम्युनिटी का हिस्सा बनना चाहते हैं। इसका लेटेस्ट मॉडल ₹1.98 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर मिलता है जो एक परफॉरमेंस-ओरिएंटेड मोटरसाइकिल है और अपने कीमत के हिसाब से काफी अच्छा वैल्यू ऑफर करती है।