KTM की नई आने वाली एडवेंचर मोटरसाइकिल
भारतीय मोटरसाइकिल मार्किट में इस वक्त सभी एडवेंचर मोटरसाइकिल उत्साही एक नई मोटरसाइकिल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। इस नई मोटरसाइकिल का नाम KTM 390 Adventure S है। ये मोटरसाइकिल आइकोनिक ऑस्ट्रिया मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर KTM दवारा बनाई जाएगी। ये Adventure मोटरसाइकिल असल में KTM कंपनी का इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के प्रति कमिटमेंट को दर्शाएगी।
- ये फ्रेम इस बाइक को मजबूती और अजिलिटी दोनों देगा।
- 390 Adventure S में आपको ड्यूल वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाएगी ।
- ये मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में हिमालयन 450, Yezdi एडवेंचर और BMW G310 GS मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी।
आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

KTM 390 Adventure S मोटरसाइकिल अनोखे डिज़ाइन के साथ आएगी। इस मोटरसाइकिल में आपको एस्थेटिक और फंक्शनलिटी का शानदार मेल देखने को मिल जायेगा। ये मोटरसाइकिल एडवेंचर टूरिंग के लिए एक बहुत बढ़िया मोटरसाइकिल हो सकती है। KTM कंपनी ने अपनी इस नई आने वाली मोटरसाइकिल में ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल करने का सोचा है। ये फ्रेम इस बाइक को मजबूती और अजिलिटी दोनों देगा। इसके अलावा ट्रेलिस फ्रेम के चलते 390 Adventure S मोटरसाइकिल को हलका बनाया जायेगा।
KTM की 390 Adventure S मोटरसाइकिल बोल्ड कलर पैलेट के साथ आ सकती है। इस बाइक में आपको स्ट्राइकिंग ऑरेंज और ब्लैक एक्सेंट देखने को मिल सकते है। सूत्रों दवारा दी गई जानकारी के अनुसार इस मोटरसाइकिल में 21 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर व्हील देखने को मिल जायेगा। ये बाइक हलके स्पोकेड व्हील का इस्तेमाल करेगी। 390 Adventure S में आपको ड्यूल वर्टिकली स्टैक्ड LED हेडलाइट भी देखने को मिल जाएगी जो की इस मोटरसाइकिल को KTM की रैली बाइक जैसा लुक देगी।
पावरफुल परफॉरमेंस और शानदार सस्पेंशन सिस्टम

2025 की KTM 390 Adventure S मोटरसाइकिल में पावरफुल और रिलाएबल परफॉरमेंस देने के लिए 398 cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है। सूत्रों के अनुसार ये मोटरसाइकिल 46 PS की पावर 8500 rpm पे और 39 Nm का पीक टार्क 6500 rpm पे पैदा करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 6 स्पीड का गियरबॉक्स भी देखने को मिल सकता है। ये बाइक फ्रंट में अडजस्टेबल USD फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ देखने को मिल सकती है।
विशेषताएं | विवरण |
---|---|
इंजन | 398 cc लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर |
पावर | 46 PS @ 8500 rpm |
टार्क | 39 Nm @ 6500 rpm |
गियरबॉक्स | 6-स्पीड |
सस्पेंशन (फ्रंट) | अडजस्टेबल USD फोर्क |
सस्पेंशन (रियर) | मोनोशॉक |
क्या होगी कीमत ?
KTM 390 Adventure S मोटरसाइकिल भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक शानदार मोटरसाइकिल हो सकती है। इस बाइक को कब लांच किया जायेगा और इसकी कीमत क्या होगी इस बात की जानकारी अभी तक कंपनी दवारा दी नहीं गई है। कुछ सूत्रों की माने तो 390 Adventure S मोटरसाइकिल को KTM कंपनी भारत में मत्र ₹3.80 लाख रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच कर सकती है। ये मोटरसाइकिल अपने सेगमेंट में हिमालयन 450, Yezdi एडवेंचर और BMW G310 GS मोटरसाइकिल से मुकाबला करेगी।
यह भी देखिए: जानिए क्या है नई Honda Activa e की कीमत? फरवरी से होंगी डिलीवरी शुरू