केवल ₹30,000 रुपए की डाउन पेमेंट पर मिलेगी KTM की स्पोर्ट बाइक – जानिए क्या रहेगी EMI?

KTM RC 125 में मिलते है बेहतरीन फीचर

KTM एक मशहूर ऑस्ट्रिया मोटरसाइकिल कंपनी है जो अपनी परफॉरमेंस और नए आईडिया के लिए मशहूर है। इस कंपनी के एग्रेसिव डिज़ाइन, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और रेसिंग स्टाइल ने इसे दुनिया भर में मशहूर बनाया है। KTM RC 125 जो RC सीरीज का सबसे बेसिक मॉडल है जो नए राइडर को एक स्पोर्टी एक्सपीरियंस प्रदान करती है। आईये इस लेख की मदद से जानते है इस गाडी में क्या ख़ास चीज़े देखने को मिलते है।

  • मिलता है मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन।
  • मात्र ₹1.92 लाख की शुरूआती कीमत पर मिलती है KTM RC 125।
  • पावरफुल इंजन के साथ मिलती है बेहतरीन परफॉरमेंस।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

KTM RC 125
KTM RC 125

KTM RC 125 की डिज़ाइन मोटरस्पोर्ट का फील देती है जिसमे शार्प और एग्रेसिव लुक देखने को मिलता है जो KTM के रेसिंग स्टाइल से प्रेरित है। इस बाइक का फुल फायरिंग उसके स्पोर्टी लुक को बढ़ाते है और एयरोडायनामिक को इम्प्रूव करते है जिससे हाई स्पीड पर राइड और भी ज्यादा स्मूथ हो जाती है। इस गाडी का फ्रंट के हिस्सा की डिज़ाइन MotoGP के स्टाइल से प्रेरित है जो बाइक को एक अलग और स्टाइलिश लुक देती है।

KTM RC 125 में काफी फीचर दिए गए हैं जो परफॉरमेंस और कम्फर्ट दोनों को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किये गए हैं। इसके कॉकपिट में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जो स्पीड, फ्यूल लेवल, गियर पोजीशन और ट्रिप डिटेल जैसे ज़रूरी जानकारी को साफ़ दिखाती है ताकि इस्तेमाल करना और भी आसान हो। इसका एक महत्वपूर्ण फीचर है ड्यूल-चैनल ABS, जो हार्ड ब्रैकिंग के दौरान व्हील लॉक होने से रोकता है और सेफ्टी को भी इम्प्रूव करता है।

मिलती है दमदार परफॉरमेंस

KTM RC 125
KTM RC 125

KTM RC 125 की परफॉरमेंस बहुत ज़बरदस्त देखने को मिलती है जो अपने क्लास में एक रोमांचक राइड देती है। इस गाडी में 124.7 cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन देखने को मिलता है जो 9,250 rpm पर 14.5 hp और 8,000 rpm पर 12 Nm का टार्क देता है। ये पावर स्पोर्टी राइड के लिए बढ़िया है और 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है जो स्मूथ अक्सेलरेशन और हाई-स्पीड क्रुइसिंग को आसान बनाता है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता124.7 cc (लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर)
पावर14.5 hp @ 9,250 rpm
टार्क12 Nm @ 8,000 rpm
ट्रांसमिशन6-स्पीड गियरबॉक्स

जाने कितनी है कीमत

KTM RC 125 की कीमत एक अच्छी वैल्यू ऑफर करती है ख़ास कर उन लोगों के लिए जो स्पोर्ट मोटरसाइकिल मार्किट में एंटर कर रहे हैं। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹1.92 लाख से शुरू होती है जो इसे एंट्री-लेवल स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में राइवल मॉडल के सामने कॉम्पिटिटिव बनाती है। ये कीमत KTM के इंजीनियरिंग और डिज़ाइन की क्वालिटी को रिफ्लेक्ट करती है और RC 125 को ज़्यादा लोगो के लिए एक्सेसिबल बनाती है।

कीमत (ऑन-रोड)₹2,13,007
डाउन पेमेंट₹30,000
किस्त₹5,185
इंटरेस्ट4 साल
टेन्योर9%

यह भी देखिए: अब इंतज़ार होगा ख़तम! Maruti लांच करेगा 2 सबसे ख़ास गाड़ियां जिनमे मिलेगी तगड़ी पावर