भारत में जल्द लॉन्च होंगी मारुति सुजुकी की बिलकुल नई MPVs
मारुति सुजुकी जल्द भारत में दो बिलकुल नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की नई योजना में नई मल्टी-पर्पस व्हीकल (MPV) के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करेगी जिसमे एक हाइब्रिड कॉम्पैक्ट MPV और एक ऑल-इलेक्ट्रिक MPV शामिल है।
कंपनी इन दोनों गाड़ियों को अल्टरनेटिव पॉवरट्रेन विकल्प के साथ लॉन्च करेगी जिससे मारुति पोर्टफोलिओ भी बढ़ेगा साथ ही ग्राहकों को और भी ज्यादा ऑप्शन मिल सकेंगे कंपनी की बड़ी रेंज की गाड़ियों के अंदर। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी की इन दो नई गाड़ियों के बारे में जिन्हें भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा।
मुख्य हाइलाइट्स
- मारुति सुजुकी अगले चार सालों में दस नए मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रही है जिसमें हाइब्रिड और EVs पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
- कंपनी की नई इलेक्ट्रिक MPV को YMC के कोडनेम दिया गया है जिसके, रिपोर्ट्स के अनुसार 2026 में भारत में आने लॉन्च होने की उम्मीद है।
- मारुति सुजुकी जल्द अपनी नई हाइब्रिड कॉम्पैक्ट MPV को भारत में लॉन्च करेगी।
1. मारुति सुजुकी की नई इलेक्ट्रिक MPV

कंपनी की नई इलेक्ट्रिक MPV को YMC के कोडनेम दिया गया है जिसके, रिपोर्ट्स के अनुसार 2026 में भारत में आने लॉन्च होने की उम्मीद है। इस गाडी को 27PL प्लेटफ़ॉर्म पर बनाया जाएगा जिसे कंपनी की जल्द लॉन्च होने वाली ई-विटारा में भी उपयोग में लिया गया है।
डिज़ाइन की बात करें तो यह कार सुजुकी ई-विटारा के साथ डिज़ाइन के कई फीचर्स और समानताएं शेयर करेगी। इसमें बड़ा केबिन, फीचर्स से भरा इंटीरियर, आराम से जुडी सभी चीज़ें ऑफर की जाएंगी। यह नई इलेक्ट्रिक MPV दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश होगी जिसमे टॉप स्पेक वैरिएंट 550 Km से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा।
2. मारुति सुजुकी की नई कॉम्पैक्ट हाइब्रिड MPV
मारुति सुजुकी जल्द अपनी नई हाइब्रिड कॉम्पैक्ट MPV को भारत में लॉन्च करेगी। यह नई कार रेनॉल्ट ट्राइबर और इसी तरह की कॉम्पैक्ट MPV के साथ मुक़ाबला करेगी। डिज़ाइन की बात करें तो इस कार का डिज़ाइन जापान में बिकने वाली सुजुकी स्पैसिया से प्रेरित होगा।
इस MPV को YDB का कोडनेम दिया गया है और यह कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के माध्यम से भारत में बेचीं जाएगी। स्पेक्स की बात करें तो यह कार अपने साथ एक 1.2L तीन-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन पेश करेगी जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा।
इस कार को भारत में ही बने HEV सिस्टम पर निर्मित किया जाएगा जो निसान की ई-पावर तकनीक के जैसी ही काम करती है। यह गाडी 35 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी और कंपनी की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली गाड़ियों में शामिल होगी।