केवल ₹94,442 की शुरुवाती कीमत पर लांच हुआ नया Honda Activa 125 स्कूटर

हौंडा की Activa 125 का नया अपडेटेड मॉडल हुआ लांच

हौंडा एक जानी मानी और लीडिंग स्कूटर मैन्युफैक्चरर है। ये जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर भारत के अंदर अपनी स्कूटरो की रिलाएबल परफॉरमेंस और जापानीज टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। भारत में हौंडा की Activa 125 एक बहुत लोकप्रिय स्कूटर है । ये स्कूटर 125 cc के सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली स्कूटरो में गिनी जाती है। हौंडा कंपनी ने अभी हाल ही में अपनी नई 2025 Activa 125 को भारत में लांच किया है।

ये स्कूटर असल में OBD2B रेगुलेशन का पालन करती है। साथ ही ये स्कूटर कई नए आधुनिक फीचर व् टेक्नोलॉजी के साथ आती है। हौंडा Activa 125 पहले भी अपनी रिलाएबल परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और फीचर की लिए पसंद करि जाती है लेकिन अब नई 2025 Activa 125 में आपको ये सभी खुबिया पहले से भी बेहतर देखने को मिलेंगी। चलिए जानते है की क्यों है नई 2025 Activa 125 भारत में इतनी खास।

  • ये स्कूटर ब्राउन रंग की सीट के साथ आती है।
  • 2025 Activa 125 असल में OBD2B रेगुलेशन का पालन करती है।
  • इस स्कूटर में 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है।

आकर्षक डिज़ाइन और छे रंगो के विकल्प

2025 Activa 125
2025 Activa 125

हौंडा की नई 2025 Activa 125 में आपको 2024 Activa 125 जैसा ही डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये स्कूटर मुजदा Activa 125 की बॉडी ही इस्तेमाल करती है हलाकि नई 2025 Activa 125 में आपको अब कुछ नए डिज़ाइन एलिमेंट देखने को मिल जाते है। ये स्कूटर ब्राउन रंग की सीट के साथ आती है। नई Activa 125 में आपको नए लुक वाले इनर पन्नेल देखने को मिल जाते है। हौंडा ने अपनी इस स्कूटर को भारत के अंदर छे आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया है।

123.93 cc का पावरफुल इंजन

2025 Activa 125
2025 Activa 125

हौंडा की नई 2025 Activa 125 में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये स्कूटर रिलाएबल परफॉरमेंस देने के लिए 123.92 cc का सिंगल कयलिनेर PGM Fi इंजन इस्तेमाल करती है। ये इंजन इस स्कूटर में 8.42 PS की पावर और 10.5 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा इस स्कूटर में आपको फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिल जाते है।

विशेषताविवरण
इंजन123.92 cc सिंगल सिलेंडर PGM Fi इंजन
पावर8.42 PS
पीक टार्क10.5 Nm
ब्रेक्सफ्रंट में डिस्क ब्रेक, रियर में ड्रम ब्रेक

आधुनिक फीचर और कीमत

हौंडा की नई Activa 125 भारतीय मार्किट में बहुत किफायती और आकर्षक कीमत पे लांच करि गई है। इस स्कूटर की कीमत मत्र ₹94,422 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹97,146 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इस स्कूटर में 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है जो की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। ये स्कूटर नेविगेशन, कॉल/ मैसेज अलर्ट , USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर के साथ आती है।

यह भी देखिए: ट्राइंफ स्पीड T4 मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान