26Km/kg की बढ़िया माइलेज के साथ मिलेगी मारुती सुजुकी की नई XL6 CNG गाडी – जानिए कीमत

मारुती सुजुकी XL6 देगी 26Km/kg की लम्बी माइलेज

अगर आप इस वक्त अपने लिए एक नई MUV की तलाश कर रहे है तो आपको एक बार मारुती सुजुकी की XL6 की ओर भी देखना चाहिए। ये एक ऐसी कार को जो न केवल अपने स्पेसियस इंटीरियर व् प्रक्टिकलिटी के लिए बल्कि साथ ही अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के लिए भी जानी जाती है। मारुती सुजुकी एक लोकप्रिय और भारत की सबसे बड़ी कार मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की XL6 भारत में एक बहुत पसंद की जाने वाली MUV है।

आधुनिक फीचर के साथ आई XL6

मारुती सुजुकी की XL6 एक ऐसी कार है जो सोफिस्टिकेटेड डिज़ाइन और आधुनिक एस्थेटिक के साथ आती है। इस कार की ये बात इसे MUV सेगमेंट में अन्य सभी गाड़ियों से अलग बनाती है। मारुती सुजुकी की ये कार बोल्ड ग्रिल के साथ आती है जहा आपको स्वीपिंग X बार एलिमेंट भी दिया गया है। ये कार आकर्षक क्वैड चैम्बर LED रिफ्लेक्टर हेडलैंप के साथ आती है। ये LED हेडलैंप न केवल विजिबिलिटी को बढ़ाते है बल्कि इस कार के डिज़ाइन को और भी ज्यादा कंटेम्पररी बनाते है।

मारुती XL6 भारत के अंदर सात मोनोटोन और तीन ड्यूल टोन रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस कार में आपको छे सीटर कॉन्फ़िगरेशन देखने को मिल जाता है। ये कार 7 इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है जहा आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। मारुती ने अपनी इस कार 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कण्ट्रोल, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पड़ले शिफ्टर और वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए है।

26.32km/kg की शानदार माइलेज

मारुती सुजुकी XL6
मारुती सुजुकी XL6

मारुती सुजुकी ने अपनी इस कार में अच्छी परफॉरमेंस देने के लिए 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है। ये दमदार इंजन इस कार में 103 PS की पावर और 137 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। इसके अलावा XL6 5 स्पीड का मैन्युअल गियरबॉक्स या 6 स्पीड का आटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी देती है। XL6 के में आपको CNG वैरिएंट भी देखने को मिल जाता है। ये वैरिएंट 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इस वैरिएंट में आपको 88 PS की पावर और 121.5 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये कार 5 स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है। इस कार में आपको 20.27 Kmpl से लेके 26.32 Km/kg तक की माइलेज देखने को मिल जाएगी।

विशेषताजानकारी
पेट्रोल इंजन क्षमता1.5 लीटर
पेट्रोल इंजन पावर103 PS
पेट्रोल इंजन पीक टार्क137 Nm
पेट्रोल गियरबॉक्स विकल्प5-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक
CNG इंजन क्षमता1.5 लीटर
CNG इंजन पावर88 PS
CNG इंजन पीक टार्क121.5 Nm
CNG गियरबॉक्स विकल्प5-स्पीड मैन्युअल
माइलेज (पेट्रोल)20.27 Kmpl-20.97 Kmpl
माइलेज (CNG)26.32 Km/kg

मत्र ₹11.61 लाख रुपए से शुरू

मारुती सुजुकी की ये कार चार एयर बैग, TPMS और ESP जैसे सेफ्टी फीचर के साथ आती है। ये कार भारत के अंदर किआ की करेन्स और टोयोटा इन्नोवा क्रिस्टा जैसी गाड़ियों से मुकाबला करती है। इस कार को मारुती सुजुकी ने भारत भारत के बहुत ही किफायती कीमत पे लांच किया है। मारुती सुजुकी XL6 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11.61 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹14.77 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (25%)EMI
XL6 Zeta₹11.61 लाख₹2.90 लाख₹17,452
XL6 Zeta CNG₹12.56 लाख₹3.14 लाख₹18,886
XL6 Alpha₹12.61 लाख₹3.15 लाख₹18,959
XL6 Zeta AT₹13.01 लाख₹3.25 लाख₹19,570
XL6 Alpha Plus₹13.21 लाख₹3.30 लाख₹19,870
XL6 Alpha Plus Dual Tone₹13.37 लाख₹3.34 लाख₹20,091
XL6 Alpha AT₹14.01 लाख₹3.50 लाख₹21,067
XL6 Alpha Plus AT₹14.61 लाख₹3.65 लाख₹21,947
XL6 Alpha Plus AT Dual Tone₹14.77 लाख₹3.69 लाख₹22,167

यह भी देखिए: स्कोडा ने इतनी किफायती कीमत पर लांच की अपनी पावरफुल Kylaq गाडी जो देगी तगड़ी परफॉरमेंस