परफॉरमेंस के दीवानों के लिए Volkswagen के लांच की नई कार – कीमत बिलकुल बजट के अंदर

वॉक्सवैगन की Virtus को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में इस वक्त सेडान गाड़ियों को बहुत पसंद किया जा रहा है। ये गाड़िया अपने स्पेसियस केबिन, और आरामदायक राइड के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर इस वक्त वॉक्सवैगन कंपनी की Virtus सेडान बहुत चर्चा में है । ये कार असल में इंजीनियरिंग एक्सीलेंस, इनोवेटिव डिज़ाइन और शानदार टेक्नोलॉजी का मेल साथ लाती है। Virtus को अर्बन कम्यूटिंग के लिए बनाया गया है। चलिए जानते है की क्यों है ये कार भारत में इतनी खास।

  • इस कार में आपको आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है।
  • Virtus की साइड प्रोफाइल की बात करि जाये तो वह आपको फ्लोइंग बॉडी लाइन देखने को मिल जाती है।
  • इस कार में आपको 521 लीटर की अच्छी बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

VW Virtus Front Quarter Motion
वॉक्सवैगन Virtus

वॉक्सवैगन की Virtus में आपको कंटेम्पररी डिज़ाइन देखने को मिल जाता है। ये कार डायनामिक बॉडी के साथ आती है। इस कार में आपको आकर्षक फ्रंट देखने को मिल जाता है। Virtus में आपको एलेगन्स और स्पोर्टनेस का शानदार मेल देखने को मिलता है। ये कार स्लीक LED हेडलैंप के साथ आती है। इस कार में आपको आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। Virtus की साइड प्रोफाइल की बात करि जाये तो वह आपको फ्लोइंग बॉडी लाइन देखने को मिल जाती है।

ये कार रियर में स्टाइलिश टेल लैंप के साथ आती है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में Virtus कई आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है : जैसे वाइल्ड चेरी रेड, रिफ्लेक्स सिल्वर और लावा ब्लू। इस कार की लम्बाई 4561 mm की है। वही इसकी चौड़ाई 1752 mm और ऊंचाई 1507 mm की दी गई है। वॉक्सवैगन कंपनी की ये कार 2651 mm का व्हीलबेस इस्तेमाल करती है । इस कार में आपको 521 लीटर की अच्छी बूट स्पेस भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस और अच्छी माइलेज

वॉक्सवैगन Virtus
वॉक्सवैगन Virtus

वॉक्सवैगन कंपनी की नई Virtus भारत के अंदर एक रिलाएबल परफॉरमेंस देने वाली सेडान है। इस कार में आपको दो इंजन के विकल्प देखने को मिल जाते है। जिसमे से पहला विकल्प 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का है जो की 115 PS की पावर और 178 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। वही दूसरा विकल्प 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन का है। ये इंजन इस कार में 150 PS की पावर और 250 Nm का पीक टार्क पैदा करता है। ये कार 18.45 kmpl की माइलेज से लेके 20.08 kmpl तक की माइलेज वैरिएंट अनुसार देदेती है।

इंजन विकल्पइंजन क्षमतापावर (PS)पीक टार्क (Nm)
1 लीटर टर्बो पेट्रोल1.0 लीटर115 PS178 Nm
1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल1.5 लीटर150 PS250 Nm

क्या है कीमत ?

वॉक्सवैगन कंपनी की ये सेडान कार भारत के अंदर छे एयर बैग, ESC और हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई सेफ्टी फीचर के साथ आती है। इस कार को वॉक्सवैगन कंपनी ने भारत में बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। Virtus के बेस वैरिएंट की कीमत मत्र ₹11.56 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹19.40 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। भारत के अंदर ये कार हुंडई की वर्ण, स्कोडा की स्लाविआ और मारुती सुजुकी की Ciaz से मुकाबला करती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Virtus Comfortline₹11.56 लाख₹2.50 लाख₹19,397
Virtus Highline₹13.58 लाख₹3.00 लाख₹22,289
Virtus Highline Plus₹13.88 लाख₹3.20 लाख₹22,552
Virtus GT Line₹14.08 लाख₹3.30 लाख₹22,872
Virtus Highline AT₹14.88 लाख₹3.50 लाख₹23,703
Virtus GT Line AT₹15.18 लाख₹3.60 लाख₹24,057
Virtus Topline ES₹15.60 लाख₹3.80 लाख₹24,655
Virtus Topline AT ES₹16.86 लाख₹4.00 लाख₹26,114
Virtus GT Plus ES₹17.60 लाख₹4.20 लाख₹27,443
Virtus GT Plus Sport₹17.85 लाख₹4.30 लाख₹27,707
Virtus GT Plus DSG ES₹19.15 लाख₹4.50 लाख₹29,463
Virtus GT Plus Sport DSG₹19.40 लाख₹4.60 लाख₹29,742

यह भी देखिए: Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara होगी इस दिन भारत में लांच – क्या होगी कीमत?