अप्रिलिया जल्द भारत में लॉन्च करेगी अपनी नई टुओनो 457 स्ट्रीटफाइटर बाइक इस कीमत पर
प्रसिद्ध ऑटो कंपनी अप्रिलिया जल्द भारत में अपनी नई टुओनो 457 को पेश करने की तैयारी कर रही है। यह नई बाइक कंपनी की RS 457 का स्ट्रीटफाइटर वर्शन होगा जिसे मिलान, इटली में आयोजित EICMA 2024 में पहली बार शोकेस किया गया था।