रॉयल एनफील्ड Classic 650 मोटरसाइकिल
रॉयल एनफील्ड भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर इस वक्त बहुत ज्यादा चर्चा में है। ये कंपनी भारत में जल्द ही अपनी नई मोटरसाइकिल Classic 650 को लांच करने वाली है। Classic 650 मोटरसाइकिल का इंतज़ार सभी मोटरसाइकिल उत्साही और ग्राहक बहुत समय से कर रहे है। इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड ने पहेली बार EICMA 2024 इवेंट में शोकेस किया था।
- रॉयल एनफील्ड Classic 650 मोटरसाइकिल में आपको क्लासिक 350 से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा।
- ये बाइक टेअरड्राप अकार के फ्यूल टैंक के साथ आएगी।
- सूत्रों के अनुसार इस मोटरसाइकिल में 21.45 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाएगी।
आकर्षक डिज़ाइन और शानदार फीचर

रॉयल एनफील्ड की नई आने वाली क्लासिक 650 मोटरसाइकिल में आपको रेट्रो डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। ये मोटरसाइकिल असल में रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलो का आइकोनिक डिज़ाइन साथ लेके आएगी। इस बाइक में आपको टाइमलेस्स बॉडी देखने को मिलेगी। ये बाइक टेअरड्राप अकार के फ्यूल टैंक के साथ आएगी। रॉयल एनफील्ड की ये मोटरसाइकिल गोल हेडलैंप और गोल फेंडर का इस्तेमाल करेगी।
रॉयल एनफील्ड Classic 650 मोटरसाइकिल में आपको क्लासिक 350 से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा। हलाकि Classic 650 बाइक क्लासिक 350 से अधिक मजबूत और कमांडिंग रोड प्रजेंस के साथ आएगी। इस बाइक को रॉयल एनफील्ड उसी प्लेटफार्म पे बनाएगी जिसपे इंटरसेप्टर 650 और सुपर मेटेओर 650 को बनाया गया यही। ये बाइक भारत के अंदर लॅक क्रोम, टील और वल्लम रेड रंग के विकल्प में देखने को मिल सकती है।
पावरफुल परफॉरमेंस और अच्छी माइलेज

रॉयल एनफील्ड Classic 650 मोटरसाइकिल में पावरफुल परफॉरमेंस देने के लिए 647.95 cc का इंजन इस्तेमाल किया जायेगा। ये मोटरसाइकिल 47.04 PS की पावर और 52.3 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। सूत्रों के अनुसार इस मोटरसाइकिल में 21.45 kmpl की शानदार माइलेज देखने को मिल जाएगी। इसके अलावा ये मोटरसाइकिल 6 स्पीड के गियरबॉक्स के साथ देखने को मिल सकती है। रॉयल एनफील्ड इस मोटरसाइकिल में 19 इंच का फ्रंट और 18 इंच का रियर व्हील इस्तेमाल कर सकती है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
इंजन | 647.95 cc, इनलाइन ट्विन सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, SOHC |
अधिकतम पावर | 47.04 Ps @ 7250 rpm |
अधिकतम टॉर्क | 52.3 Nm @ 5650 rpm |
माइलेज | 21.45 kmpl |
गियरबॉक्स | 6-स्पीड मैनुअल |
क्या होगी कीमत ?
रॉयल एनफील्ड ने अभी तक इस बात की ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है की ये कंपनी कब Classic 650 मोटरसाइकिल को भारत में लांच करेगी। साथ ही इसकी कीमत की जानकारी भी अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन सूत्रों की माने तो ये मोटरसाइकिल भारत में जनुअरी 2025 में लांच होती देखने को मिल जाएगी। Classic 650 की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹3,20,000 रुपए एक्स शोरूम हो सकती है।