भारत में जल्द लॉन्च होंगी टाटा मोटर्स की 3 बिलकुल नई गाड़ियां, पूरा विवरण जानें

भारत में जल्द लॉन्च होंगी टाटा मोटर्स की 3 बिलकुल नई गाड़ियां

टाटा मोटर्स जल्द अपनी नई गाड़ियों को भारत में लॉन्च कर रही है। कंपनी का यह विस्तार नई कर्व के लॉन्च के साथ हुआ था जिसे ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो को और बढ़ाने के लिए कंपनी जल्द अपनी नई गाड़ियों को लॉन्च करेगी जिसकी शुरुवात टाटा की हरियर ईवी से होगी।

इसके बाद टाटा मोटर्स अपनी नई सफारी ईवी और सिएरा ईवी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी भी कर रही है। इस लेख में टाटा मोटर्स की इन्ही गाड़ियों के बारे में बात करेंगे और जानेंगे इनकी लॉन्च डेट और फीचर्स के बारे में। आइए जानते हैं।

मुख्य हाइलाइट्स

  • टाटा मोटर्स अपने पोर्टफोलियो को और मज़बूत करने के लिए कई इलेक्ट्रिक मॉडल को पेश करेगी।
  • टाटा मोटर्स जल्द अपनी नई सिएरा को भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक और आईसीई दोनों वर्शन में लॉन्च करेगी। टाटा की सिएरा ईवी अगले वित्तीय वर्ष में भारत में लॉन्च के लिए तैयार है।
  • टाटा की नई हरियर ईवी सिंगल और डुअल-मोटर सेटअप के साथ आएगी।

1. टाटा सिएरा

tata-sierra-ev-side-profile

भारत में जल्द लॉन्च होंगी टाटा मोटर्स की 3 बिलकुल नई गाड़ियां, पूरा विवरण जानें
Source: Tata Motors

टाटा मोटर्स जल्द अपनी नई सिएरा को भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक और आईसीई दोनों वर्शन में लॉन्च करेगी। टाटा की सिएरा ईवी अगले वित्तीय वर्ष में भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। इस कार को हाल ही में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था जिसके कांसेप्ट डिज़ाइन से पता लगता है की इसका प्रोडक्शन वर्शन भी जल्द लॉन्च किया जाएगा।

टाटा सिएरा के ईवी मॉडल के साथ कार का आइस मॉडल भी पेश करेगी। यह कार टाटा हैरियर और सफारी में देखे गए 2.0L चार-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन को पेश करेगी जो 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क बनाता है। साथ ही यह कार नई कर्व पेट्रोल में आने वाला 1.5L TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन विकल्प भी ऑफर कर सकती है जिससे इसकी अपील और बढ़ जाती है।

2. टाटा हैरियर ईवी

टाटा की नई हैरियर ईवी को पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में एक कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था। इसके बाद इसका फाइनल वर्शन भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में शोकेस किया गया था। टाटा की नई हरियर ईवी सिंगल और डुअल-मोटर सेटअप के साथ आएगी। इसका ड्यूल मोटर सेटअप 4WD कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगा जो बेहतर ऑफ-रोड एबिलिटी ऑफर करेगा।

यह कार एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमटेर से ज्यादा की रेंज ऑफर करने में सक्षम होगी। इस कार को जगुआर लैंड रोवर के इलेक्ट्रिफाइड मॉड्यूलर आर्किटेक्चर (EMA) के एलिमेंट को शामिल करके बनाया जाएगा। यह कार अपनी ई-ड्राइव यूनिट के साथ, उच्च-प्रदर्शन बैटरी और मॉडल विद्युत सिस्टम जैसी उन्नत तकनीकों का एक अनूठा मिश्रण प्रदान करेगी।