टॉप 5 सेडान गाड़िया
2024 भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट के लिए बहुत खास रहा है। 2024 में भारत के अंदर कई गाड़िया लांच हुई है। साथ ही ये वही साल था जिसमे इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड में भी बढ़ोतरी पाई गई थी। भारत के अंदर 2024 में सेडान गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देख कई मैन्युफैक्चररो ने भारत में अपनी अपनी नई सेडान को लांच किया था। चलिए जानते है की कोनसी है 2024 की सबसे बढ़िया पांच सेडान गाड़िया।
1. नई जेन मारुती सुजुकी Dzire

भारत के अंदर जब भी सेडान कार की बात करि जाती है तब मारुती सुजुकी की Dzire हमेशा ही याद आती है। ये कार भारत की सबसे लोकप्रिय सेडान कार है। Dzire अपनी अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी, आकर्षक डिज़ाइन और किफायती कीमत के लिए पसंद की जाती है। भारत में मारुती सुजुकी ने अपनी इस कार के नए जनरेशन मॉडल को 2024 में लांच किया था। ये कार 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आई है जो की ग्लोबल NCAP दवारा दी गई है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का Z सीरीज पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाता है।
2. नई जनरेशन हौंडा Amaze

नई हौंडा Amaze भारत के अंदर 4 December 2024 को लांच करि गई थी। इस कार को भारत में तीन वैरिएंट में लांच किया गया था। Amaze की कीमत मत्र ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। ये कार भारत की सबसे किफायती सेडान कार है जो ADAS के साथ आती है। इस कार में आपको 6 एयर बैग, हौंडा कनेक्ट, लेनवाच कैमरा जैसे और भी फीचर देखने को मिल जाते है। हौंडा कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर का i VTEC इंजन दिया है ।
3. नई टोयोटा Camry

टोयोटा भारत के अंदर अपनी रेलिएबलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए पसंद की जाती है। 2024 में इस कंपनी ने अपनी प्रीमियम सेडान कार Camry का नया जनरेशन मॉडल लांच किया था। इस कार की कीमत मत्र ₹48 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। ये कार 2.5 लीटर का डायनामिक फाॅर्स पेट्रोल इंजन इस्तेमाल करती है। इस कार में आपको लिथियम आयन बैटरी भी दी गई है। ये कार 25.49 kmpl की अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आती है।
4. BYD Seal

BYD एक चीनी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर। इस कार कंपनी ने मार्च 2024 में भारत के अंदर अपनी इलेक्ट्रिक सेडान कार BYD Seal को लांच किया था। ये कार की कीमत मत्र ₹41 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। इस कार में आपको 650 km की रेंज एक फुल चार्ज पे देखने को मिल जाती है । ये कार मत्र 3.8 सेकंड में 0 से 100 Kmph की रफ़्तार को पार कर जाती है। इस कार में आपको लेवल 2 ADAS, 9 एयर बैग और V2L जैसे फीचर देखने को मिल जाते है।
5. नई Mercedes Benz E Class LWB

Mercedes एक लोकप्रिय प्रीमियम ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये जर्मन कार कंपनी अपनी गाड़ियों में प्रीमियम और लुक्सुरियस फीचर देने के लिए पसंद की जाती है। इस कंपनी ने अपनी नई Mercedes Benz E Class LWB को 9 अक्टूबर 2024 को लांच किया था। इस कार की कीमत भारत में मत्र ₹78.50 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। ये कार भारत में तीन वैरिएंट में आती है। इस कार में आपको दो इंजन का विकल्प दिया गया है : 2 लीटर पेट्रोल और 3 लीटर पेट्रोल इंजन।