₹15 लाख से कम कीमत पर मिलेंगी ये 6 सबसे ज्यादा फीचर वाली गाड़ियां – ADAS सहित मिलेगी सनरूफ

किफायती कीमत की गाड़ियां जिनमे मिलेंगे सबसे आधुनिक फीचर और बढ़िया सेफ्टी

भारत का ऑटोमोटिव मार्किट तेज़ी से बदल रही है और कार कंपनी नए फीचर ला रही हैं जिससे वो ग्राहकों को अपनी तरफ खिंच सकें। एक ख़ास फीचर जो आजकल काफी मशहूर हो रहा है वो है एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS)। यह फीचर ड्राइविंग को सेफ और आसान बनाता है।

यह फीचर अब काफी लोगों को पसंद आ रहा है इसलिए इसके चलते कार कंपनी ने अपनी ₹15-₹20 लाख तक की कार में इस फीचर को शामिल करना शुरू कर दिया है। इस लेख में हम उन 5 कार के बारे में बात करेंगे जो ADAS फीचर के साथ आती हैं: हौंडा Amaze, महिंद्रा XUV 3XO, हौंडा Elevate, हौंडा सिटी और हुंडई Venue/Kia Sonet। ये सभी कार अपने एडवांस्ड फीचर के साथ सेफ और आरामदायक ड्राइविंग का एक्सपीरियंस देती हैं।

1. हौंडा Amaze

Honda Amaze
Honda Amaze

हौंडा Amaze की तीसरी जेनेरशन ने अपने ADAS फीचर के साथ ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खिंच लिया है। इसमें कई फीचर देखने को मिलते हैं जैसे मिटिगेशन ब्रैकिंग असिस्ट, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हेडलैंप और ऐसे ही कुछ फीचर देखने को मिल जाते है। अभी हौंडा Amaze का ADAS सिर्फ ZX वैरिएंट में देखने को मिलेगा जो की ₹10.80 लाख से ₹12.40 लाख के बीच की कीमत में उप्लंध है।

2. महिंद्रा XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO
Mahindra XUV 3XO

बात अगर महिंद्रा XUV 3XO की करे तो इस कार को टाटा Nexon से मुकाबला करने के लिए लांच किया गया था। यह SUV अपनी अफोर्डेबल कीमत, अलग-अलग पॉवरट्रेन विकल्प और ADAS फीचर की वजह से लोगों में काफी मशहूर हुई है। इस कार में कई महत्वपूर्ण ADAS फीचर दिए गए हैं जैसे अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो इमरजेंसी ब्रैकिंग, फॉरवर्ड Collision वार्निंग और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन। यह लिस्ट की एक मात्र SUV है जो राडार-आधारित ADAS सिस्टम ऑफर करती है।

3. Honda Elevate

Honda Elevate
Honda Elevate

हौंडा Elevate एक अच्छी SUV है जो अपने सेगमेंट में काफी स्पेस, फीचर और परफॉरमेंस प्रदान करती है। इस कार में कुछ ज़रूरी ADAS फीचर दिए गए हैं जैसे Collision ब्रैकिंग असिस्ट, लीड कार डिपार्चर अलर्ट, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट और भी बहुत कुछ। अभी हौंडा Elevate में ADAS सिर्फ ZX ट्रिम में देखने को मिलता है और इसकी कीमत की बात करे तो इसकी कीमत ₹17.95 लाख से ₹19.60 लाख (ऑन-रोड) के बीच देखने को मिल जाती है।

4. Honda City

Honda City
Honda City

हौंडा सिटी भारत में सबसे पसंदीदा सेडान में से एक है जो अपने स्पेस, फीचर और कम्फर्ट के लिए जानी जाती है। यह कार अब हौंडा सेंसिंग (ADAS) के साथ आती है जो एक एडवांस्ड और काफी उपयोगी फीचर है। इस फीचर में कई काम के ADAS विकल्प मिलते हैं जो हौंडा की Amaze और Elevate में भी दिए गए हैं। फिलहाल हौंडा सिटी में यह फीचर केवल ADAS V, VX और ZX वैरिएंट्स में उपलब्ध है। अगर कीमत की बात करें तो इन वैरिएंट की ऑन-रोड कीमत ₹15.15 लाख से ₹19.24 लाख के बीच है।

5. Hyundai Venue / Kia Sonet

Hyundai Venue
Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू और किआ Sonet दोनों ही सब-4 मीटर SUV सेगमेंट की मशहूर गाड़ियां हैं जिनके फीचर और लुक काफी मिलते-जुलते हैं। इन दोनों गाड़ियों में ADAS के कई एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं जैसे फॉरवर्ड Collision वार्निंग, फॉरवर्ड Collision-अवोइडेन्स असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, हाई बीम असिस्ट और लेन फोलोविंग असिस्ट। हुंडई वेन्यू में ADAS फीचर सिर्फ SX(O) वैरिएंट में मिलता है जिसकी ऑन-रोड कीमत ₹14.64 लाख से ₹16.16 लाख के बीच है। वहीं किआ Sonet में ये फीचर GTX+ और X-लाइन वैरिएंट्स में उपलब्ध है जिनकी कीमत ₹17.25 लाख से ₹19.04 लाख के बीच है। अगर बजट थोड़ा कम है और ADAS चाहिए, तो हुंडई Venue बेहतर विकल्प हो सकती है।