ट्राइंफ स्पीड T4 मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

मत्र ₹5,444 रुपए की EMI पे घर लाए ट्राइंफ स्पीड T4 मोटरसाइकिल

ट्राइंफ मोटरसाइकिल एक जानी मानी और लीडिंग ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी दुनिया भर में अपनी हाई क्वालिटी और रिलाएबल परफॉरमेंस वाली प्रीमियम मोटरसाइकिल के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर ट्राइंफ कंपनी की मोटरसाइकिलो को बहुत पसंद किया जाता है।। इस वक्त भारतीय ग्राहकों के मध्य ट्राइंफ कंपनी की स्पीड T4 मोटरसाइकिल बहुत पसंद की जा रही है। चलिए जानते है की क्यों यही ट्राइंफ की स्पीड T4 मोटरसाइकिल भारत में इतनी खास ।

  • ये मोटरसाइकिल 300 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 230 mm का रियर डिस्क ब्रेक इस्तेमाल करती है।
  • इस मोटरसाइकिल में आपको सिग्नेचर रोडस्टर स्टाइल बॉडी देखने को मिल जाती है।
  • ये मोटरसाइकिल 30 kmpl की शानदार माइलेज के साथ आती है ।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

ट्राइंफ स्पीड T4
ट्राइंफ स्पीड T4

ट्राइंफ की स्पीड T4 मोटरसाइकिल में आपको आधुनिक और क्लासिक डिज़ाइन का कॉम्बिनेशन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल कंटेम्पररी राइड पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए बनाई गई है। इस मोटरसाइकिल में आपको सिग्नेचर रोडस्टर स्टाइल बॉडी देखने को मिल जाती है। ट्राइंफ कंपनी की स्पीड T4 मोटरसाइकिल स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक, गोल हेडलैंप और मिनिमलिस्टिक बॉडी के साथ आती है।

ट्राइंफ की स्पीड T4 मोटरसाइकिल में आपको ड्यूल चैनल ABS सिस्टम देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 300 mm का फ्रंट डिस्क ब्रेक और 230 mm का रियर डिस्क ब्रेक इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 43 mm का टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन सिस्टम फ्रंट में मोनो शॉक सस्पेंशन रियर में देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल सेमि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आती है ।

पावरफुल परफॉरमेंस और माइलेज

ट्राइंफ स्पीड T4
ट्राइंफ स्पीड T4

ट्राइंफ की स्पीड T4 मोटरसाइकिल में आपको पावर और परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 398.15 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल में 31 PS की पावर 7000 rpm पे और 36 Nm का पीक टार्क 5000 rpm पे पैदा करता है। ये मोटरसाइकिल 30 kmpl की शानदार माइलेज के साथ आती है । इसमें आपको 180 किलोग्राम का कुल वजन देखने को मिल जाता है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता398.15 cc
इंजन प्रकारएयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर
अधिकतम पावर31 PS @ 7000 rpm
अधिकतम टॉर्क36 NM @ 5000 rpm
माइलेज30 kmpl
कुल वजन180 किलोग्राम

क्या है कीमत ?

ट्राइंफ स्पीड T4 मोटरसाइकिल भारत के अंदर इस वक्त 400 cc के मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक बढ़िया नेकेड मोटरसाइकिल के रूप में सामने आती है । ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर रॉयल एनफील्ड की हंटर 350, हीरो Mavrick 440 और हौंडा CB350RS जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है। इस मोटरसाइकिल को ट्राइंफ कंपनी ने भारत के अंदर बहुत किफायती कीमत पे लांच किया है। स्पीड T4 मोटरसाइकिल की कीमत मत्र ₹1.99 लाख रुपए एक्स शौरूम राखी गई है ।

डाउन पेमेंट (₹)मासिक EMI (₹)
19,9005,444
39,8004,835
59,7004,226
79,6003,617
99,5003,008