ट्राइंफ Speed Twin 900 मोटरसाइकिल हुई भारत में लांच, जानिए कीमत

ट्राइंफ कंपनी की नई मोटरसाइकिल

ट्राइंफ मोटरसाइकिल एक लोकप्रिय ब्रिटिश मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये मोटरसाइकिल कंपनी भारत के अंदर अपनी मोटरसाइकिल के आइकोनिक डिज़ाइन और शानदार इंजीनियरिंग के लिए पसंद की जाती है। Triumph ने हाल ही में स्पीड Twin 900 मोटरसाइकिल को भारत के अंदर लांच किया है। ये मोटरसाइकिल शानदार परफॉरमेंस, आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचरो के साथ आती है । चलिए जानते है की क्यों है ये मोटरसाइकिल इतनी खास।

  • Speed Twin 900 मोटरसाइकिल स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक के साथ आती है।
  • इस बाइक में आपको स्पोर्टी लेकिन टाइमलेस्स लुक देखने को मिल जाता है।
  • ये मोटरसाइकिल LED टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

ट्राइंफ Speed Twin 900
ट्राइंफ Speed Twin 900

ट्राइंफ Speed Twin 900 मोटरसाइकिल क्लासिक एस्थेटिक के साथ आती है । इस मोटरसाइकिल में आपको आधुनिक स्टाइलिंग देखने को मिल जाती है। Speed Twin 900 मोटरसाइकिल स्कूलपतेड़ फ्यूल टैंक के साथ आती है। ये फ्यूल टैंक इस बाइक में न केवल विसुअल अपील को बढ़ाता है। बल्कि इस मोटरसाइकिल में एर्गोनॉमिक को भी बेहतर करता है । ये मोटरसाइकिल एलिगेंट लाइन और मिनिमलिस्ट रियर एन्ड के साथ आती है। इस बाइक में आपको स्पोर्टी लेकिन टाइमलेस्स लुक देखने को मिल जाता है।

ये मोटरसाइकिल कंटेम्पररी फिनिश के साथ आती है। ये बाइक हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल करती है। इस बाइक में आपको पहले से भी बेहतर सॅटॅलाइट डिश स्टाइल हेडलाइट देखने को मिल जाती है। ये मोटरसाइकिल LED टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इस बाइक में आपको हल्का एलुमिनियम का स्विंगएआरएम देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल फ्रंट में 41 mm का USD फोर्क सस्पेंशन इस्तेमाल करती है।

पावरफुल परफॉरमेंस और अच्छी माइलेज

ट्राइंफ Speed Twin 900
ट्राइंफ Speed Twin 900

ट्राइंफ की Speed Twin 900 मोटरसाइकिल भारत के अंदर पावरफुल परफॉरमेंस के साथ आती है । इस मोटरसाइकिल में आपको 900 cc का लिक्विड कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 65 PS की पावर 7500 rpm पे और 80 Nm का पीक टार्क 3800 rpm पे पैदा करती है । ट्राइंफ कंपनी की ये मोटरसाइकिल न केवल अच्छी परफॉरमेंस बल्कि 25 kmpl की शानदार माइलेज के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता900 cc
इंजन प्रकारलिक्विड-कूल्ड, पैरेलल ट्विन
अधिकतम पावर65 PS @ 7500 rpm
अधिकतम टॉर्क80 Nm @ 3800 rpm
माइलेज25 Kmpl

क्या है कीमत ?

ट्राइंफ कंपनी की Speed Twin 900 मोटरसाइकिल भारत के अंदर 900 cc के मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक शानदार विकल्प है। इस मोटरसाइकिल में आपको पावरफुल परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन का बढ़िया मेल देखने को मिल जाता है। Speed Twin 900 को ट्राइंफ कंपनी ने भारत के अंदर मत्र ₹8,89,000 रुपए एक्स शोरूम की कीमत पे लांच किया है।

ट्राइंफ स्पीड T4 मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान