MG की 4 नयी गाड़िया
MG मोटर ने अपने 4 नए व्हीकल को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (BMGE) 2025 में शोकेस करने का प्लान बनाया है। यह इवेंट 17-22 जनवरी 2025 के बीच नई दिल्ली में हो रहा है और ऑटोमोटिव इंडस्ट्री का एक मेजर हाईलाइट होगा। MG अपने फ्यूचर मोबिलिटी के विज़न को दिखाएगी और नए इनोवेशन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को इंट्रोडूस करेगी। नए मॉडल में शामिल है : MG Cyberster ,MG ,M9 ,iML6 ,MG 7 Trophy यह नए मॉडल अपने स्टाइलिश डिज़ाइन और एडवांस्ड फीचर के साथ इवेंट के बढ़िया विकल्प होंगे।
MG Cyberster

एक्सपो का एक ख़ास आकर्षित मॉडल MG Cyberster है जो एक इलेक्ट्रिक रोडस्टर है और परफॉरमेंस और स्टाइलिश डिज़ाइन का बढ़िया कॉम्बिनेशन है। इसका लो-स्लुंग और एयरोडायनामिक डिज़ाइन स्पीड और स्टाइल का ज़बरदस्त मिक्स है। अब बात अगर इस गाडी के परफॉरमेंस की करे तो MG Cyberster में एक पावरफुल 77 kWh बैटरी पैक लगी हुई है जो 580 km की CLTC रेंज देती है। इससे ड्राइवर लम्बे सफर का मज़ा ले सकते हैं बिना बार-बार चार्जिंग की टेंशन लिए।
MG M9

MG M9 एक प्रीमियम MPV है जो फॅमिली कम्फर्ट और लक्ज़री का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। यह गाड़ी 7 पैसेंजर के लिए डिज़ाइन की गयी है जो इसे फॅमिली और ग्रुप में सफर के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाता है। इस गाड़ी का इंटीरियर काफी लुक्सुरियस देखने को मिलता है। M9 एक पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है जो फ्रंट एक्सल पर लगा है। इस गाडी में 90 kWh की बैटरी देखने को मिलती है जो 245 hp की पावर और 350 Nm का टार्क उत्पन्न करती है। यह MPV WLTP स्टैण्डर्ड के हिसाब से 430 km की रेंज ऑफर करती है जो एफिशिएंसी और लक्ज़री का शानदार बैलेंस है।
iML6

MG की iML6 सेडान एंथोसिएस्ट के लिए एक ज़बरदस्त विकल्प है जो एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और पावरफुल परफॉरमेंस के साथ आती है। यह MG की प्रीमियम सेडान है और अपनी इनोवेटिव सॉलिड-स्टेट बैटरी की वजह से ट्रेडिशनल EVs से काफी अलग है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी 1,000 km से ज़्यादा के रेंज जो इसे लम्बे सफर के लिए एक बढ़िया विकल्प बनाती है। अगर आप स्टाइल, कम्फर्ट और एडवांस्ड फीचर के साथ एक हाई-परफॉरमेंस सेडान चाहते हैं तो MG की iML6 आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।
MG 7 Trophy

MG 7 Trophy एक स्टाइलिश फास्टबैक स्पोर्ट सेडान है जो स्पोर्टी लुक और एडवांस्ड परफॉरमेंस का बढ़िया ब्लेंड है। इस कार का एयरोडायनामिक डिज़ाइन और मॉडर्न कनेक्टिविटी फीचर इसे और भी खास बनाते हैं। अब बात अगर परफॉरमेंस की करे तो इस कार में 2.0L टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो हाई परफॉरमेंस लवर के लिए आइडियल है। अगर आपको स्पोर्टी एलेगन्स और लक्ज़री चाहिए तो MG 7 Trophy एक शानदार विकल्प है।