टोयोटा की तीन नई आने वाली SUVs
टोयोटा ग्लोबली एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये एक जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है जो दुनिया भर में अपनी गाड़ियों की रेलिएबलिटी और बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। भारत के अंदर टोयोटा कंपनी आने वाले समय में जल्द ही तीन नई SUVs को लांच कर सकती है। ये नई आने वाली SUVs Urban Cruiser Hyryder, Urban Cruiser EV और माइल्ड हाइब्रिड Fortuner है। चलिए जानते है की क्यों होंगी ये गाड़िया भारतीय कार मार्किट में खास।
1. टोयोटा 7 सीटर Urban Cruiser Hyryder

टोयोटा की Urban Cruiser Hyryder भारत के अंदर अपने सेगमेंट में एक लोकप्रिय कार है। इस कार का नया सेवन सीटर मॉडल टोयोटा कंपनी भारत में जल्द ही लांच कर सकती है। टोयोटा की ये नई 7 सीटर Urban Cruiser Hyryder में आपको 1.5 लीटर का मिल हाइब्रिड और 1.5 लीटर का स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल वैरिएंट देखने को मिल जायेगा। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में ये कार MG हेक्टर Plus, टाटा सफारी और महिंद्रा की XUV700 जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।
2. टोयोटा Urban Cruiser EV

टोयोटा ने भारत के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती डिमांड देखि है। इसी बढ़ती डिमांड के चलते टोयोटा भारत में अपनी लोकप्रिय SUV Urban Cruiser को इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन के विकल्प में भी लांच करने वाली है। सूत्रों के अनुसार ये कार 2025 में लांच कर दी जाएगी। इस कार में आपको दो प्रकार के बैटरी विकल्प देखने को मिल सकते है : 49 kWh और 61 kWh। ये कार 49 kWh की battery के साथ 144 hp की पावर और 189 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी।
वही 61 kWh वाले वैरिएंट में आपको 174 hp तक की पावर रियर व्हील ड्राइव में देखने को मिल सकती है। टोयोटा की ये कार आल व्हील ड्राइव के विकल्प में भी आ सकती है जो 61 kWh की बैटरी का इस्तेमाल करेगी और 184 hp की पावर व् 300 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी। इसके अलावा इस कार में आपको 4285 mm की लम्बाई और 2700 mm का व्हीलबेस देखने को मिल सकता है। अगर ये कार इसी डायमेंशन के साथ आती है तो ये सुजुकी की e Vitara से भी बड़ी होगी।
3. टोयोटा Fortuner MHEV

टोयोटा कंपनी की Fortuner भारत के अंदर इस वक्त अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा लोकप्रिय SUV है। ये कार को टोयोटा जल्द ही माइल्ड हाइब्रिड पॉवरट्रेन के साथ लांच कर सकती है। नई आने वाली Fortuner MHEV में 48 वाल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम देखने को मिल सकता है। ये सिस्टम 2.8 लीटर का चार सिलिंडर वाला GD सीरीज का डीजल इंजन इस्तेमाल कर सकता है। हाइब्रिड सिस्टम का प्रयोग टोयोटा कंपनी का इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के प्रति कमिटमेंट दिखाता है।