जल्द ही लांच होगा Hero का सबसे पावरफुल 160cc स्कूटर, मिलेगा इतनी आकर्षक कीमत पर

हीरो Xoom 160 में मिलते है बेहतरीन फीचर

हीरो MotoCorp जो भारत का एक मशहूर टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरर है जो अपनी रिलाएबल और अफोर्डेबल मोटरसाइकिल और स्कूटर के लिए जाना जाता है। हीरो Xoom 160 जो एडवेंचर स्कूटर सेगमेंट में हीरो का पहला कदम है कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण स्टेप है। यह स्कूटर स्टाइल, परफॉरमेंस और रुग्गड़ कपाबिलिटी का अच्छा मिक्स ऑफर करती है जो नए राइडर को आकर्षित करने की कोशिश करती है। आईये जानते है इस नए आने वाली स्कूटर में और क्या ख़ास देखने को मिलता है।

  • मिलता है मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन।
  • मात्र ₹ 1,25,000 की शुरूआती कीमत पर मिलती है हीरो की Xoom 160।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

हीरो Xoom 160
हीरो Xoom 160

हीरो Xoom 160 की डिज़ाइन काफी बढ़िया और मॉडर्न देखने को मिल सकती है। इस स्कूटर में स्पोर्टी फ्रंट एप्रन और एक बड़ा विंडस्क्रीन दिया गया है जो स्कूटर को हवा के साथ स्मूथली चलने में मदद करता है। इससे हाई स्पीड पर स्टेबिलिटी भी बढ़ जाती है। इसके साथ ही स्कूटर के शार्प और एग्रेसिव लाइन स्कूटर के लुक को और भी स्टाइलिश बनाते हैं जो इसे मार्किट में दूसरे स्कूटर से काफी अलग बनाते है।

Xoom 160 में काफी मॉडर्न फीचर दिए जाएँ जो आपकी कन्वेनैंस और फंक्शनलिटी को बेहतर बना सकें। इस स्कूटर में एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया होगा जो आपको स्पीड, फ्यूल और ट्रिप डिटेल जैसे महत्वपूर्ण जानकारियाँ आसानी से दिखने में मदद करेगा। इसके साथ ही स्कूटर में ब्रैकिंग के लिए दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं जो सिंगल-चैनल ABS के साथ काम करते हैं ताकि सेफ्टी को बढ़ाया जा सके।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

हीरो Xoom 160
हीरो Xoom 160

वही बात अगर परफॉरमेंस की करे तो अभी तक इस स्कूटर के परफॉरमेंस की ज्यादा जानकारियाँ सामे नहीं आयी है पर उम्मीद है की हीरो Xoom 160 एक 160cc लिक्विड-कूल्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जो 14 bhp की पावर देगा। इस स्कूटर में फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन-शॉक अब्सॉर्बर दिए गए हैं जो राइड को कर भी ज्यादा आरामदायक बनाते हैं।

जाने कितनी है कीमत

हीरो Xoom 160 अपने सेगमेंट में एक आकर्षक कीमत पर लांच होने की संभावना है जो उन राइडर के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनेगा जो एडवेंचर और स्पोर्टी राइड का शौक रखते हैं। इस स्कूटर का मज़बूत और स्टाइलिश डिज़ाइन, शानदार परफॉरमेंस और नए मॉडर्न फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन ऑफर करती है। अब बात कीमत की करे तो हीरो Xoom 160 की कीमत ₹1.25 लाख (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है। यह स्कूटर 19 जनवरी से बुकिंग के लिए उपलब्ध हो सकती है जब यह भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लांच होगी।