हौंडा Activa e हुई भारत में लांच, डिलीवरी होंगी फरवरी 2025 से शुरू
हौंडा मोटर कंपनी एक एक जानी मानी कंपनी है जो की भारतीय टू-व्हीलर मार्किट में अपनी मजबूत गाड़ियों की वजह से काफी मशहूर है। हौंडा की गाड़िया अपनी रिलायबिलिटी, फ्यूल एफिशिएंसी और स्टाइलिश डिज़ाइन के लिए जानी जाती हैं। ये हमेशा भारतीय लोगों की अलग-अलग ज़रूरत को समझ कर उन्हें पूरा करती है। अब हौंडा अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa e के साथ इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एंट्री कर रही है। Activa e हौंडा की सस्टेनेबल मोबिलिटी की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम है जो एनवायरनमेंट को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन की गई है।
आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

हौंडा Activa e अपने पुराने एक्टिवा के मशहूर डिज़ाइन को लेकर आई है। इस स्कूटर में नए और मॉडर्न फीचर देखने को मिलते है जो नए ज़माने के ग्राहकों को पसंद आएंगे। स्कूटर का फ्रंट पार्ट स्लीक और स्टाइलिश देखने मिलता है जिसमे एक एंगुलर LED हेडलैंप और DRL दिए गए है। ये लाइट न सिर्फ रात में विजिबिलिटी बढ़ाते हैं बल्कि स्कूटर को एक नया और मॉडर्न लुक भी देते हैं। इस स्कूटर का पूरा डिज़ाइन स्मूथ और एयरोडायनामिक है जो शहर में चलाने के लिए काफी बढ़िया है और साथ ही सफर को आसान बनाती है।
बात अब अगर इसमें मिलने वाले फीचर की करे तो हौंडा Activa e को नए ज़माने के हिसाब से डिज़ाइन किया गया है जो मॉडर्न फीचर के साथ आती है और ग्राहकों के लिए और ज़्यादा आसान और कनविनिएंट बनाती है। हौंडा Activa e में राइडिंग के लिए तीन मोड दिए गए हैं: इको, स्टैण्डर्ड और स्पोर्ट जो हर तरह की परिस्थिति के हिसाब से राइड को बेहतर बनाते हैं। इस स्कूटर का सबसे ख़ास फीचर है 7-इंच TFT डिस्प्ले जो की स्पीड, बैटरी की कंडीशन और नेविगेशन की ज़रूरी जानकारी देने में मदद करेगा। इस डिस्प्ले की ब्राइटनेस अपने आप लाइट के हिसाब से एडजस्ट होती है जिससे जानकारी देखना और भी आसान हो जाता है।
102km रेंज के साथ मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

Honda Activa e में दो 1.5kWh की बैटरी दी गई हैं जिससे आप हौंडा के पावर पैक e बैटरी स्वैपिंग स्टेशन को आसानी से बदल सकते हैं। इस स्कूटर के रेंज की बात अगर करे तो फुल चार्ज करने पर इसकी रेंज 102km तक मिलती है। ये बैटरी स्विंगआर्म-माउंटेड मोटर को पावर देती हैं जो 6kW की पावर और 22Nm का टार्क उत्पन्न करती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 80kph टॉप स्पीड देखने को मिल जाएगी और इसके साथ ही हौंडा का कहना है की इलेक्ट्रिक एक्टिवा 0-60kph तक सिर्फ 7.3 सेकंड में पहुंच सकती है।
जाने कितनी है कीमत
हौंडा Activa e को इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में काफी कॉम्पिटिटिव कीमत पर लांच किया जायेगा। इसका फेमिलिअर डिज़ाइन, एडवांस्ड फीचर और दमदार परफॉरमेंस का कॉम्बिनेशन काफी लोगों को अपनी तरफ खींचता है। हौंडा Activa e की प्री-बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएँगी और डेलिवेरी अगले साल फरवरी तक शुरू हो सकती हैं।
यह भी देखिए: ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया अपने सबसे सस्ते Gig और S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर – शुरुवाती कीमत मात्र ₹39,999