जानिए क्या होगी नई हौंडा Activa e की कीमत और लांच डेट? क्या आपके बजट में होगी फिट?

हौंडा कंपनी जल्द ही करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच

भारत के अंदर एक्टिवा स्कूटर बहुत ही लोकप्रिय फॅमिली स्कूटर है। इस स्कूटर का इलेक्ट्रिक अवतार भारत के अंदर जल्द ही लांच होने वाला है। हौंडा जो की एक जानी मानी और लीडिंग जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। ये कंपनी भारत के अंदर अपनी टू व्हीलरो की रेलिएबलिटी और परफॉरमेंस के लिए पसंद की जाती है। हौंडा ने भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटरो की बढ़ती डिमांड को देख जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच करने का सोचा है। ये स्कूटर का नाम हौंडा Activa e है।

  • नई हौंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक में मिलती है 102 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।
  • हौंडा इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में देगा सभी प्रीमियम व एडवांस फीचर।
  • नई एक्टिवा इलेक्ट्रिक एक हाई-स्पीड इ-स्कूटर होगी जिसमे आपको काफी बढ़िया राइडिंग एक्सपेरिएंस मिलेगा।

आकर्षक और आधुनिक डिज़ाइन

हौंडा Activa e
हौंडा Activa e

हौंडा की नई आने वाली Activa e में आपको वही आइकोनिक डिज़ाइन देखने को मिल जायेगा जो आपको माजूदा ICE इंजन वाली एक्टिवा स्कूटर की याद दिलाएगा। ये स्कूटर आधुनिक एलिमेंट के साथ देखने को मिल सकती है। इस स्कूटर में आपको स्लीक और एयरोडायनामिक बॉडी दी जाएगी। हौंडा अपनी इस स्कूटर को कंटेम्पररी अर्बन राइडरो के लिए बनाएगी। इस स्कूटर में आपको LED लाइटिंग देखने को मिल जाएगी।

ये आकर्षक और आधुनिक LED लाइटिंग इस स्कूटर में दृश्यता और सेफ्टी को बढ़ाएगी। हौंडा की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर असल में हौंडा कंपनी का इनोवेशन और टेक्नोलॉजी के प्रति कमिटमेंट को बढ़ाएगी। इस स्कूटर में स्टर्डी फ्रेम और हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है ये स्कूटर अच्छी अंडर सीट स्टोरेज के साथ आ सकती है । सूत्रों के अनुसार इस स्कूटर में आपको 12 इंच के एलाय व्हील दिए जायेंगे।

पावरफुल परफॉरमेंस और 102 Km की रेंज

हौंडा Activa e
हौंडा Activa e

हौंडा की नई Activa e स्कूटर भारत में एक पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकती है। ये स्कूटर 80 kmph की टॉप स्पीड के साथ आ सकती है। इस स्कूटर में आपको 102 km की रेंज एक बार चार्ज करने पे देखने को मिल सकती है। हौंडा कंपनी की ये स्कूटर 3 kWh की बैटरी का इस्तेमाल करेगी। इस स्कूटर में आपको 119 किलोग्राम का कर्ब वजन देखने को मिलता है। हौंडा की ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 6kW की पीक पावर और 22 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी जिसके साथ इलेक्ट्रिक एक्टिवा आसानी से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जा सकती है।

विवरणजानकारी
टॉप स्पीड80 kmph
रेंज (एक बार चार्ज पर)102 km
बैटरी क्षमता3 kWh
कर्ब वजन119 किलोग्राम
पीक पावर6 kW
पीक टार्क22 Nm

क्या हो सकती है कीमत ?

हौंडा कंपनी की ये नई आने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत के अंदर TVS iQube, ओला S1 और बजाज की Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करेगी। इस स्कूटर की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है। लेकिन सूत्रों की माने तो ये स्कूटर भारत के अंदर जल्द ही लांच कर दी जाएगी और इसकी कीमत मत्र ₹1.30 लाख रुपए एक्स शोरूम हो सकती है। अभी तक कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है की इसकी कीमत काफी किफायती होगी। 2025 के भारत मोबिलिटी एक्सपो में एक्टिवा इलेक्ट्रिक की पूरी जानकारी सामने आने की उम्मीद है।