अब Kia भारत में लांच करेगा अपनी 3 नई शानदार गाड़ियां, एक सबसे सस्ती SUV भी है शामिल

Kia की 3 नयी कार जो जल्द ही होंगी भारतीय मार्किट में लांच

Kia 2025 में कई रोमांचक मॉडल लांच करने वाली है जैसे Kia Syros, अपडेटेड Kia EV6 फेसलिफ्ट और Kia Carens फेसलिफ्ट। हर मॉडल में नए फीचर और अपडेट देखने को मिलेंगे जो ग्राहकों को आकर्षित करेंगे। इस लेख में हम इन मॉडल के स्पेसिफिकेशन, फीचर और लांच होने की डेट के बारे में बात करेंगे। इन नए आने वाले मॉडल में शामिल है Kia Syros जो एक स्टाइलिश और फीचर-लोडेड SUV होगी जो नए डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी के साथ आएगी। Kia EV6 फेसलिफ्ट में और बेहतर रेंज और अपडेटेड इंटीरियर देखने को मिलेगा जो इसे और भी ज्यादा एडवांस्ड बनाएंगे। Kia Carens फेसलिफ्ट में भी आपको नए फीचर और डिज़ाइन देखने को मिलेंगे जो इस इस गाडी को फॅमिली-फ्रेंडली MPV मनाएंगे।

1. Kia Syros

Kia Syros
Kia Syros

Kia Syros जो की एक काफी मशहूर गाड़ियों मे से एक है जिसकी उम्मीद है की है यह 1 फरवरी 2025 तक लांच हो सकती है इसके लांच के साथ ही इस गाडी की कीमत का अनाउंसमेंट भी किया जा सकता है। इस SUV की बुकिंग शुरू हो चुकी है अगर आप इस कार को बुक करना चाहते है तो सिर्फ ₹25,000 का टोकन राशि देकर आप इसे बुक कर सकते है।

अब बात अगर इसमें मिलने वाली पेरफरोमान्स की नात करे तो इस कार में 1.0 लीटर tGDi पेट्रोल और 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन मिलते हैं जो मैन्युअल और आटोमेटिक गियरबॉक्स के विकल्पों के साथ आते हैं। फीचर की बात करें तो Kia Syros एकदम धमाकेदार है फीचर के मामले में। इस कार में ड्यूल 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 ADAS, OTA अपडेट, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और भी कई शानदार फीचर आपको देखने को मिल सकते है।

2. Kia EV6 Facelift

Kia EV6 Facelift
Kia EV6 Facelift

Kia EV6 फेसलिफ्ट को उम्मीद है की भारत में इस साल लांच किया जा सकता है। इस नए मॉडल को 2025 ऑटो एक्सपो में दिखाया जायेगा। इस कार में काफी नए अपडेट देखने को मिल सकते हैं जैसे फ्रंट डिज़ाइन थोड़ा अलग देखने मिलेंगे, नए एलाय व्हील का डिज़ाइन और अंदर नए फीचर और थोड़ा बेहतर इंटीरियर दिए गए हैं। सबसे ख़ास बात है इसका बड़ा 84kWh का बैटरी पैक, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 494 km की रेंज देगी। ये इलेक्ट्रिक कार RWD और AWD दोनों विकल्पों के साथ आएगी। AWD वाले वैरिएंट की पावर 325 hp और 350 Nm टार्क है जो इसे और भी पावरफुल और स्मूथ बनाती है। इस कार का लांच साल के अंत तक किया जा सकता है।

3. Kia Carens Facelift

Kia Carens Facelift
Kia Carens Facelift

Kia Carens का डेब्यू मिड-2025 तक होने की उम्मीद है इस नए मॉडल में आपको काफी बेहतरीन फीचर और नए अपडेट देखने को मिल जायेंगे जो इसे एक काफी बढ़िया विकल्प बनाते है। बात अब अगर इस गाडी के डिज़ाइन की करे तो नए फेसलिफ्ट मॉडल में नए डिज़ाइन वाले हेडलैंप, कनेक्टेड LED DRLs और एक फ्रेश फ्रंट बम्पर दिया गया होगा। साथ ही एलाय व्हील का डिज़ाइन भी नया होगा और रियर साइड पर नए LED टेल लैंप भी मिलेंगे।

फीचर की बात करे तो फीचर में एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा दिया जा सकता है और शायद लेवल 2 ADAS भी शामिल हो सकते है। इस कार के इंजन के बारे में ज्यादा जानकारी प्रपात नहीं हुई है लेकिन उम्मीद की जा रही है की इसमें इंजन वही रहेंगे जो मौजूदा मॉडल में देखने को मिलता हैं – 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन। जो इसे काफी पावरफुल परफॉरमेंस देने में माद्दा करेंगे।

यह भी देखिए: केवल ₹59,999 रुपए की किफायती कीमत पार मिलेगा Ola का नया स्कूटर – 146km रेंज