Kia Syros की बुकिंग हुई शुरू
Kia एक साउथ कोरियन कार कंपनी इस कंपनी ने अपनी नई सब-4-मीटर SUV किआ Syros की बुकिंग भारत में शुरू कर दी हैं। इसके लिए ₹25,000 का बुकिंग कीमत रखी गयी है जिससे ग्राहक अपनी स्पॉट रिज़र्व कर सकते हैं। Kia Syros अपने डायनामिक डिज़ाइन, अच्छे फीचर्स वाले इंटीरियर और पावरफुल इंजन विकल्पों के साथ सब-4-मीटर SUV सेगमेंट में कम्पटीशन करने के लिए तैयार है। साथ ही चलिए इस लेख की मदद से जानते है इस नई कार में क्या ख़ास फीचर दिए गए है।
Kia Syros की आकर्षक डिज़ाइन

Kia Syros की डिज़ाइन बहुत ही दिलचस्प देखने को मिल सकती है जो सबकॉम्पैक्ट SUVs के मार्किट में अपने आप को आसानी से अलग दिखाती है। किआ का लुक काफी मॉडर्न और प्रैक्टिकल देखने को मिलता है। साथ बात अगर इस कार के बाहर के डिज़ाइन की करे तो इसके बाहर का डिज़ाइन अनोखा देखने को मिलता है और फ्रंट में Kia का सिग्नेचर डिजिटल टाइगर फेस दिया गया है जो कार को रोड पर और ज़्यादा बोल्ड बनाता है।
मिलते है बेहतरीन फीचर

बात इसमें मिलने वाले फीचर की करे तो Kia Syros के ऊपर वाले वैरिएंट में काफी अच्छे फीचर दिए गए हैं। इसमें 17-इंच एलाय व्हील, ड्यूल टोन इंटीरियर और एम्बिएंट लाइटिंग देखने को मिलेगी। इसके अलावा इस कार में इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 12.3-इंच के दो स्क्रीन दिए गए हैं। इन सब के साथ ही इस कार में और भी कई बढ़िया फीचर देखने को मिल जाते है जैसे की वायरलेस चार्जिंग, पोवेरेड ड्राइवर सीट, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध होगी। इन सब फीचर से कार का कम्फर्ट और सेफ्टी दोनों काफी इम्प्रूव होते है।
पावरफुल इंजन के साथ मिलती है पावरफुल परफॉरमेंस
चलिए देखते है क्या परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है इस गाड़ी की तो Kia Syros दो इंजन विकल्पों के साथ आएगी। पेट्रोल वैरिएंट में 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो की 120hp और 172Nm का टार्क देता है। दूसरी तरफ डीजल वैरिएंट में 1.5-लीटर इंजन मिलेगा जो 116hp और 250Nm का टार्क उतपन्न करेगा। दोनों इंजन विकल्पों में 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैण्डर्ड दिया गया होगा और पेट्रोल वैरिएंट में 7-स्पीड DCT ऑटो विकल्प होगा।
इंजन | पावर | टार्क |
---|---|---|
1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन | 120hp | 172Nm |
1.5-लीटर डीजल इंजन | 116hp | 250Nm |
जानिए कितनी है कीमत
Kia Syros की बुकिंग अब केवल ₹25,000 के कीमत पर शुरू हो गयी हैं जो उन लोगों के लिए अच्छा मौका है जो सुबकोम्पक्ट SUV सेगमेंट में अपने लिए एक SUV खरीदना चाहते हैं। बात अब अगर इस कार के कीमत की करे तो उम्मीद है की इसकी कीमत ₹9.70 लाख से ₹16.50 लाख के बीच हो सकती है। Syros का मकसद है की फीचर, परफॉरमेंस और ओवरआल ड्राइविंग एक्सपीरियंस के मामले में अच्छा वैल्यू देना।