किआ की नई आने वाली कॉम्पैक्ट SUV
किआ मोटर इस वक्त भारत के अंदर ऑटोमोबाइल उत्साहियों के बिच बहुत चर्चा में है। ये कोरियाई कार कंपनी भारत में जल्द ही अपनी नई कॉम्पैक्ट SUV Syros को लांच करने वाली है। इस कार की प्रीबुकिंग जल्द ही 3 जनुअरी 2025 से शरू हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार इस कार की कीमत को लेके जानकारी ग्राहकों को फेब्रुअरी 2025 में दे दी जाएगी। किआ कंपनी की Syros इस कंपनी के लाइनअप में सॉनेट और सेल्टोस के बिच में राखी जाएगी ।
सूत्रों के अनुसार इस कार में आपको 2550 mm का व्हीलबेस देखने को मिल जायेगा। ये कार 465 लीटर की बूट स्पेस के साथ आ सकती है । हलाकि ये कार लम्बाई में चार मीटर के अंदर ही होगी। किआ कंपनी अपनी इस नई आने वाली कॉम्पैक्ट SUV को भारत के अंदर कई आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच करेगी जैसे : औरोरा ब्लैक पर्ल, ग्लेशियर वाइट पर्ल, फ्रॉस्ट ब्लू, पेवटर ओलिव, इंटेंस रेड, इम्पीरियल ब्लू, अतियादी।
- ये कार 465 लीटर की बूट स्पेस के साथ आ सकती है ।
- किआ Syros भारत के अंदर HTK, HTK (O),HTK+, HTX HTX + और HTX +(O) वैरिएंट में देखने को मिल जाती है।
- ये कार लम्बाई में चार मीटर के अंदर ही होगी।
किआ Syros HTK

किआ Syros HTK वैरिएंट में आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। ये इंजन 6 स्पीड के मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आ सकता है । इस कार में सूत्रों के अनुसार 12.3 इंच की HD टच स्क्रीन देखने को मिल सकती है। ये कार वायरलेस अंडोरिड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ आएगी । इस कार में 15 इंच के स्टील व्हील कवर दिए जायेंगे। ये कार ब्लैक और ग्रे रंग के ड्यूल टोन इंटीरियर के साथ आएगी।
किआ Syros HTK (O)
किआ Syros के इस वैरिएंट में आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प देखने को मिल सकता है। ये कार रूफ रेल, सनरूफ, इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ORVM और ड्राइवर सीट हाइट एडजस्ट के साथ आएगी। इस कार में आपको दो ट्वीटर्स और 16 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जायेगे।
किआ Syros HTK+

किया की Syros HTK+ में आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन देखने को मिल जाता है। ये कार क्लाउड ब्लू और ग्रे ड्यूल टोन इंटीरियर के साथ आएगी। इस कार में आपको मं ग्रीन रंग के एक्सेंट भी देखने को मिल जायेंगे। Syros HTK+ में 16 इंच के एलाय व्हील देखने को मिल जायेंगे। ये कार इको, नार्मल और स्पोर्ट ड्राइव मोङ के साथ आएगी। किआ की ये कार सैंड, मड और सनो ट्रैक्शन कण्ट्रोल मोङ के साथ आएगी।
किआ Syros HTX , HTX +, HTX + (O)
Syros के HTX वैरिएंट में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प देखने को मिल सकता है। ये कार रियर वाइपर और वॉशर के साथ आएगी। इस कार में आपको इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्ड का फीचर भी देखने को मिल सकता है। Syros HTX में LED हेडलैंप, DRLs और टेल लैंप देखने को मिल जायेंगे । ये कार वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट के साथ आएगी। वही किआ Syros HTX + में आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल जायेगा। ये कार भी 1.5 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प साथ लाएगी। इस कार में आपको 12.3 इंच की HD MID दी जाएगी । ये कार रियर वेंटियलटेड सीट, स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर और स्मार्ट डैशकेम के साथ आएगी। किआ Syros HTX + (O) में आपको HTX के तरह ही 1 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का डीजल इंजन का विकल्प देखने को मिल जायेगा। ये कार ब्लाइंड स्पोर्ट मॉनिटर, लेवल 2 ADAS और फ्रंट व् रियर पार्किंग सेंसर जैसे कुछ और अधिक फीचरो के साथ देखने को मिल जाएगी।
यह भी देखिए: