महिंद्रा Thar.e में को देखने को मिलते है बेहतरीन फीचर
महिंद्रा & महिंद्रा एक मशहूर भारतीय कंपनी है जो अपने रिलाएबल और मजबूत व्हीकल के लिए जानी जाती है ख़ास कर SUV बनाने में। महिंद्रा Thar जो ऑफ-रोअडिंग के लिए एक काफी मशहूर और पुरानी गाड़ी है यह ख़ास अपने बढ़िया डिज़ाइन और शक्तिशाली कैपबिलिटी के लिए जानी जाती है। अब महिंद्रा Thar.e जो की Thar का इलेक्ट्रिक वर्शन है उम्मीद है की जल्द ही लांच हो सकती है। इस गाड़ी में आपको आधुनिक टेक के फीचर और बढ़िया पावर देखने को मिल सकती है।
- मिलता है मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन।
- महिंद्रा ने इस गाडी को इंटरनेशनल ऑटो एक्सपो में सबसे पहले रिवील किया था।
आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

Thar.e की डिज़ाइन काफी नयी और मॉडर्न देखने को मिल सकती है। इस गाड़ी में एक नया ग्रिल्ल दिया गया होगा जिसमे मॉडल का बैज और दोनों तरफ तीन वर्टिकली स्टैक्ड LEDs दिए जायेंगे। इसके साथ ही इस गाड़ी में आपको राउंडेड स्क्वायर LED हेडलाइट और ग्रे स्किड प्लेट फ्रंट और रियर दोनों तरफ देखने को मिल जाएंगी। इसके अलावा ड्यूल-टोन एलाय व्हील, व्हील क्लैडिंग, C-पिलर पर रियर डोर हैंडल, LED टेललाइट और टेलगेट पर माउंटेड स्पेयर व्हील भी देखने को मिलेंगे। ये सब फीचर Thar.e को एक अनोखे और स्टाइलिश लुक देंगे।
Thar.e के अंदर का डिज़ाइन भी काफी मॉडर्न देखने को मिलेगा। इसमें एक नया सेंटर कंसोल दिया जायेगा जिसमे एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया होगा। इसके अलावा एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिल सकता है। नए मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील पर Thar.e का लोगो देखने को मिलेगा और वही डैशबोर्ड के दोनों तरफ ग्रैब-रेल दिए जायेंगे। यह सब फीचर इस गाड़ी के इंटीरियर को और भी आसान और यूजर-फ्रेंडली बनाएंगे।
पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस

अब बात अगर इस गाड़ी में मिलने वाली परफॉरमेंस की करे तो इसमें काफी पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल सकती है। अभी तक इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन डिटेल पूरी सामने नहीं आयी है। लेकिन उम्मीद किया जा रहा है की महिंद्रा के Thar.e में 60kWh की बैटरी पैक दिया जा सकता है और साथ ही इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल सकती हैं। जिसमे की एक मोटर हर axle पर हो सकती है जिससे 4WD ड्राइव मिल सकेगा जो की ऑफ-रोअडिंग के लिए काफी ज़रूरी है। अभी तक महिंद्रा ने इस गाडी की ऑफिसियल डिटेल या फिर लांच को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है। Thar E ब्रांड का एक विज़न प्रोजेक्ट है जिसको कंपनी आने वाली 2026 में मार्किट में लांच कर सकती है।
जाने कितनी हो सकती है कीमत
अब बात करते है की क्या हो सकती है इस गाड़ी की कीमत तो महिंद्रा Thar.e की कीमत काफी कॉम्पिटिटिव होने की उम्मीद है और इसकी कीमत लगभग ₹25 लाख के आस-पास हो सकती है। यह कीमत Thar.e को इलेक्ट्रिक SUV मार्किट में एक अच्छी जगह पर रखेगी जहाँ यह खरीदारों को परफॉरमेंस, डिज़ाइन और नए फीचर का अच्छा कॉम्बिनेशन ऑफर करेगी बिना उनका बजट एफेक्ट किये।
Source: Mahindra
यह भी देखिए: बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं Hero का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर – 80Km रेंज के साथ