Maruti की पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara होगी इस दिन भारत में लांच – क्या होगी कीमत?

मारुती सुजुकी की नई आने वाली इलेक्ट्रिक SUV

मारुती सुजुकी भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी भारत के अंदर अपनी गाड़ियों की अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी और किफायती कीमत के लिए जानी जाती है। भारतीय ग्राहकों के बिच इस वक्त इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड बढ़ती ही चली जा रही है। इस बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए मारुती सुजुकी जल्द ही भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV को लांच कर सकती है। इस आने वाली इलेक्ट्रिक SUV का नाम मारुती सुजुकी e Vitara है।

ये कार 2025 के मध्य तक भारत में लांच की जा सकती है। सूत्रों के अनुसार मारुती सुजुकी अपनी इस कार को इनोवेटिव HEARTECT e प्लेटफार्म पे बनाएगी। इस कार को मारुती सुजुकी टोयोटा कंपनी के साथ पार्टनरशिप में बनाएगी। HEARTECT e प्लेटफार्म को खास तौर से BEVs के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये प्लेटफार्म BEVs में सेफ्टी, एफिशिएंसी और रेलिएबलिटी बढ़ाने में काम आता है ।

  • मारुती सुजुकी की e Vitara 4275 mm की लम्बाई, 1800 mm की चौड़ाई और 1635 mm की ऊंचाई के साथ आएगी।
  • सूत्रों के अनुसार मारुती सुजुकी अपनी इस कार को इनोवेटिव HEARTECT e प्लेटफार्म पे बनाएगी।
  • मारुती सुजुकी की e Vitara में आपको प्रोजेक्टर हेडलाइट भी दी जाएगी।

स्टाइलिश और आधुनिक डिज़ाइन

मारुती सुजुकी e Vitara
मारुती सुजुकी e Vitara

नई आने वाली मारुती सुजुकी e Vitara में बोल्ड और आधुनिक एस्थेटिक देखने को मिलने वाला है। ये कार मजबूत ट्विन बॉक्स स्ट्रक्चर के साथ आएगी। इस कार में आपको स्लीक कर्व और शार्प लाइन देखने को मिल जाएगी। मारुती सुजुकी की e Vitara 4275 mm की लम्बाई, 1800 mm की चौड़ाई और 1635 mm की ऊंचाई के साथ आएगी। इस कार में आपको Y आकार की LED डे टाइम रनिंग लाइट देखने को मिल जाएगी। मारुती सुजुकी की e Vitara में आपको प्रोजेक्टर हेडलाइट भी दी जाएगी। ये कार चंकी बॉडी लद्द्डिंग और मोटे व्हील आर्च के साथ आ सकती है।

पावरफुल परफॉरमेंस और अच्छी रेंज

मारुती सुजुकी e Vitara
मारुती सुजुकी e Vitara

मारुती सुजुकी e Vitara एक पावरफुल इलेक्ट्रिक SUV होगी। इस कार में आपको दो प्रकार के बैटरी विकल्प देखने को मिल जायेंगे : 49 kWh और 61 kWh । जहा पे 49 kWh में आपको फ्रंट व्हील माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल जाएगी। ये इलेक्ट्रिक मोटर 144 PS की पावर और 189 Nm का पीक टार्क पैदा करेगी।

वही इस कार के 61 kWh वाले वैरिएंट में आपको 2WD और AWD का विकल्प देखने को मिल जायेगा। जहा पे 2WD में 174 PS की पावर और 189 Nm का पीक टार्क देखने को मिलेगा। वही AWD में आपको 184 PS की पावर और 300 Nm का पीक टार्क दिया जायेगा। ये कार 550 km तक की रेंज के साथ आएगी। ये सभी जानकारी सूत्रों दवारा पता करि गई है। कंपनी ने अभी तक इस कार की परफॉरमेंस को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है।

बैटरी विकल्पमोटर प्रकारपावर (PS)पीक टार्क (Nm)
49 kWhफ्रंट व्हील माउंटेड144 PS189 Nm
61 kWh (2WD)फ्रंट व्हील माउंटेड174 PS189 Nm
61 kWh (AWD)ऑल-व्हील ड्राइव184 PS300 Nm

क्या हो सकती है कीमत ?

मारुती सुजुकी की नई आने वाली e Vitara असल में MG कंपनी की ZS EV, टाटा Curvv EV और आने वाली हुंडई Creta EV से मुकाबला करेगी। इस कार की कीमत को लेके अभी तक कंपनी दवारा कोई भी ऑफिसियल जानकारी दी नहीं गई है। कुछ सूत्रों की माने तो ये कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹22 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹25 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

अभी तक मारुती सुजुकी ने इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और लांच को लेकर कोई भी ऑफिसियल अपडेट नहीं दिया है लेकिन कुछ सुरों के माध्यम से ये जानकारी मिली है की इस गाडी को ब्रांड जनवरी 2025 में लांच कर सकती है। जैसे की इस गाडी की लांच डेट कन्फर्म होती है हम अपनी वेबसाइट की माध्यम से आपको सूचित करेंगे।