2025 नेक्स्ट-जेनेरशन ZS EV होगी जल्द ही लांच, जानिए फीचर व कीमत

नेक्स्ट-जेनेरशन ZS EV

Morris Garage ने भारतीय कार मार्किट में बहुत तेज़ी से अपना नाम बनाई है क्यूंकि वो स्टाइलिश और फीचर से भरी गाड़ियां बनाते हैं। इस कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक SUV, MG ZS EV ने ग्राहकों का काफी ध्यान खींचा है और ब्रांड की सफलता में इसका बड़ा योगदान रहा है। अब MG मौजूदा मॉडल की लोकप्रियता देखते हुए साल 2025 में नेक्स्ट-जेनेरशन ZS EV लांच करने की प्लानिंग कर रही है। यह नया मॉडल भारत में इलेक्ट्रिक SUVs के स्टैण्डर्ड को और भी बेहतर बनाने वाली है।

आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

नेक्स्ट-जेनेरशन ZS EV
नेक्स्ट-जेनेरशन ZS EV

2025 नेक्स्ट-जेन MG ZS EV का डिज़ाइन पहले वाले मॉडल से काफी अलग है। इस गाड़ी का लुक ज़्यादा एग्रेसिव और मॉडर्न देखने को मिलती है जो की आज के ग्राहकों को काफी पसंद आएगी। यह SUV एक बोल्ड फ्रंट डिज़ाइन के साथ आएगी जिसमें एक क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल्ल होगा जो एयरोडायनामिक को बेहतर बनाता है और स्पोर्टी लुक देती है। इस गाड़ी में शार्प LED हेडलाइट और डायनामिक LED डेटाइम रनिंग लाइट भी दी गयी होंगी जो इसकी ख़ूबसूरती को बढ़ाएंगे और रात में देखने में भी मदद करेंगे।

बात अब अगर इसमें दिए गए फीचर की करे तो 2025 नेक्स्ट-जेन MG ZS EV एक ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ी है जो काफी सारे फीचर से भरी हुई होगी ताकि टेक-सव्वय ग्राहकों की ज़रुरत को पूरा कर सके। इसका सबसे बड़ा फीचर होगा एक एडवांस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करेगा। इसका मतलब है की ड्राइवर अपने स्मार्टफोन को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और नेविगेशन, एप और मीडिया को एक हाई-रेसोलुशन टचस्क्रीन डिस्प्ले पर देख सकते हैं।

दमदार परफॉरमेंस

नेक्स्ट-जेनेरशन ZS EV
नेक्स्ट-जेनेरशन ZS EV

अब बात अगर परफॉरमेंस की करे तो ES5 के ऑफिसियल पॉवरट्रेन जानकारियाँ अभी तक नहीं मिले हैं लेकिन कुछ लोगों का कहना है की इस गाड़ी का परफॉरमेंस MG 4 इलेक्ट्रिक हैचबैक जैसा दिया गया होगा। इस गाड़ी में एक LFP बैटरी दी गयी होगी जो की 77 kWh तक की छमता रख सकती है। यह बैटरी एक बार चार्ज होने पर 520 km तक चल सकती है। इसके साथ ही ES5 के पावर विकल्प 168 bhp से लेकर 241 bhp तक हो सकते हैं जो इसे इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में एक मजबूत कॉम्पिटिटर बनाता है।

विशेषताविवरण
मोटर पावर168 bhp से 241 bhp
बैटरी प्रकारLFP बैटरी
बैटरी क्षमता77 kWh
रेंज520 km

जानिए क्या होगी कीमत

2025 नेक्स्ट-जेन MG ZS EV की ऑफिसियल कीमत अभी तक नहीं बताई गई है लेकिन इंडस्ट्री एक्सपर्ट का कहना हैं की यह भारत के EV मार्किट में काफी कॉम्पिटिटिव होगी। अब बात अगर इस गाड़ी के कीमत की करे तो इसकी कीमत ₹25 लाख से ₹30 लाख के बीच हो सकती है। नए ZS EV दूसरे इलेक्ट्रिक कार जैसे हुंडई क्रेटा EV और Kia EV6 से मुकाबला करने के लिए तैयार है जहाँ यह फीचर और परफॉरमेंस को कीमत के साथ बैलेंस करेगी।

Leave a Comment