रॉयल एनफील्ड लांच करेगा अपनी बिलकुल नई 440cc बाइक – कीमत होगी आपके बजट में फिट?

रॉयल एनफील्ड Scram 440 में मिलते है बेहतरीन फीचर

रॉयल एनफील्ड एक प्रसिद्द नाम है जो भारतीय मोटरसिकलिंग की दुनिया में काफी पुराना है। यह कंपनी ख़ास अपने क्लासिक डिज़ाइन, मज़बूत रिलायबिलिटी और बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस की वजह से कई सालों तक राइडर का दिल जीतती आयी है। Scram 440 जो की क्लासिक स्क्रेम्ब्लेर का एक मॉडर्न वर्शन है। इस बाइक में एक पावरफुल इंजन दिया गया है जो और भी बेहतर परफॉरमेंस देता है। इसके साथ ही नए फीचर और एक रिफाइंड राइडिंग एक्सपीरियंस भी ऐड किया गया है जिससे राइडर को और भी स्मूथ और मजेदार राइड मिलती है। आइए जानते है की की इस आने वाले नए मॉडल में क्या ख़ास चीज़े देखने को मिल सकती है।

  • मिलता है मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन।
  • मात्र ₹ 2.30 लाख की शुरूआती कीमत पर मिल सकती है रॉयल एनफील्ड Scram 440।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

रॉयल एनफील्ड Scram 440
रॉयल एनफील्ड Scram 440

रॉयल एनफील्ड Scram 440 अपने मजबूत और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ लोगो को अपनी ओर खींचती है। इसका डिज़ाइन कंपनी के कमिटमेंट को दिखाता है जिसमे पुरानी स्टाइलिंग को नए तरीके से बदला गया है। यह मोटरसाइकिल एक अलग स्क्रेम्ब्लेर स्टाइल में आती है जिसमे मजबूत बॉडी और सीधा सीटिंग पोस्चर दिया गया है। यह डिज़ाइन लम्बे सफर के दौरान राइडर को आराम प्रदान करती है।

रॉयल एनफील्ड ने Scram 440 में कई ऐसे फीचर दिए हैं जो राइडर का एक्सपीरियंस और मोटरसाइकिल का इस्तेमाल और भी आसान बनाते हैं। इस बाइक में एक ख़ास फीचर देखने को मिलता है TFT डिस्प्ले जो राइडर को ज़रूरी जानकारिया देता है जैसे स्पीड, ट्रिप के डिटेल, फ्यूल लेवल और नेविगेशन विकल्प। इस फीचर की मदद से यह सब जानकारिया आसानी से डिस्प्ले होती है जो राइड के दौरान राइडर को काफी मददगार साबित होती है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

रॉयल एनफील्ड Scram 440
रॉयल एनफील्ड Scram 440

वही बात अब अगर इस बाइक के परफॉरमेंस की करे तो रॉयल एनफील्ड Scram 440 में 443 CC का इंजन दिया गया है जो 25.42 PS की पावर जेनेरेट करता है। इस बाइक में टार्क 34 Nm एक देखने को मिल सकता है जो बाइक को अच्छी अक्सेलरेशन और स्मूथ चलने में मदद करता है। इस बाइक के वजन की बात अगर करे तो इसका वजन केवल 196 kg है जो इसे स्टेबल और सॉलिड राइड बनाता है ख़ास कर लम्बे सफरों और ऑफ-रोड के लिए।

विशेषताविवरण
इंजन 443cc
पावर25.42 PS
टार्क34Nm
वजन196 kg

जाने कितनी है कीमत

अब बात अगर कीमत की करे तो रॉयल एनफील्ड Scram 440 को अपने सेगमेंट में एक प्रीमियम मोटरसाइकिल के रूप में रखा जायेगा। कीमत की बात करे तो अभी तक इस बाइक की कीमत के बारे में ज्यादा नहीं पता लेकिन उम्मीद है की यह ₹ 2.30 लाख की कीमत पर लांच हो सकती है। इसमें एक अपडेटेड इंजन, बेहतर फीचर और रिफाइंड डिज़ाइन दी गयी है। यह मोटरसाइकिल अपनी मजबूत कैपेबिलिटी, नए फीचर और रॉयल एनफील्ड की मजबूत पहचान को कंबाइन करती है।

यह भी देखिए: केवल ₹20,000 देकर घर लाएं Ola का एडवांस इ-स्कूटर जो देगा 151km रेंज – देखिए पूरा प्लान