टाटा Harrier EV में मिलेंगे बेहतरीन फीचर
टाटा मोटर जो भारत में एक जानी मानी कंपनी है। यह कंपनी हमेशा नए आईडिया, अच्छी क्वालिटी और सेफ्टी पर फोकस करती है और अपने ग्राहकों के लिए वैल्यू भरी गाड़िया प्रदान करती है। आने वाली टाटा Harrier EV कंपनी का एक बड़ा कदम है जो इस बात को दिखाता है की टाटा मोटर अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के प्रति कितनी सीरियस है। इस कंपनी का मक़सद है एक मशहूर SUV का इलेक्ट्रिक वर्शन लोगो को प्रदान कर के और बेहतर मोबिलिटी सलूशन देना। आईये जानते है इस आने वाली कार में क्या ख़ास चीज़े देखने को मिल सकती है।
- पावरफुल बैटरी विकल्प के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस।
- इंफोटेनमेंट सेटअप के साथ मिलेंगे बेहतरीन फीचर।
दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

आने वाली टाटा Harrier EV का डिज़ाइन अपने पुराने मॉडल के स्टाइलिश फीचर को रखेगा लेकिन साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल का मॉडर्न लुक भी देखने को मिलेगा। इस कार के बहार का डिज़ाइन ज़्यादा कंटेम्पररी देखने को मिलेगा जिसमे एक क्लोज्ड-ऑफ फ्रंट ग्रिल्ल दी जाएगी। यह इलेक्ट्रिक डिज़ाइन देखने में काफी आकर्षित मिलेगा जो कार के एयरोडायनामिक को इम्प्रूव करेगा और उसकी एनर्जी एफिशिएंसी को भी बढ़ाये।
अब बात अगर इस कार में मिलने वाले फीचर की करे तो टाटा Harrier EV में कई ऐसे एडवांस्ड फीचर दिए गए होंगे जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और भी अच्छा बनाएंगे। साथ ही इस कार में एक मॉडर्न इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जायेगा जो विरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करेगा। इससे ड्राइवर और पैसेंजर को आसानी से कनेक्टिविटी और एंटरटेनमेंट का लाभ मिल सकेगा।
पावरफुल बैटरी विकल्प के साथ मिलती है पावरफुल परफॉरमेंस

अब बात अगर करे इस गाडी के परफॉरमेंस की तो इसकीपेरफ़ोर्मन्स काफी दमदार देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही टाटा Harrier EV में 75 kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो एक बार चार्ज करने पर 500 km तक की रेंज दे सकती है। इस कार में ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर का पॉवरट्रेन दी गयी है जो उसे पावरफुल और एफ्फिसिएंट बनाती है। Harrier EV में All-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम भी दिया जा सकता है जो हर तरह के रोड कंडीशन पर अच्छी ग्रिप और स्टेबिलिटी देता है।
विशेषता | विवरण |
---|---|
बैटरी पैक | 75 kWh |
रेंज | 500 km |
जानिये कितनी हो सकती है कीमत
टाटा Harrier EV को एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV के रूप में लांच किया जा सकता है। यह अपनी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, अच्छी क्वालिटी के फीचर की वजह से मार्किट में अलग पहचान बनाएगी। अब बात अगर इसकी कीमत की करे तो अभी तक इस कार के कीमत की कोई भी जानकारी ऑफिसियल तौर पर नहीं मिली है। लेकिन इस SUV की डिज़ाइन, अच्छी परफॉरमेंस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के मिक्स के साथ इस कार की एक हाई कीमत होने की संहभावना है।
यह भी देखिए: 500km रेंज के साथ आई Maruti की पहली इलेक्ट्रिक गाडी, जानिए क्या रहेगी कीमत?