Tata की सबसे प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV होगी साल 2025 में लांच – मिलेगी सबसे प्रीमियम फीचर और AWD के साथ

टाटा मोटर की नई इलेक्ट्रिक SUV

टाटा मोटर भारत के अंदर एक जानी मानी और लीडिंग कार मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को लांच करने वाली है। इस नई इलेक्ट्रिक कार का नाम टाटा Sierra EV है । ये इलेक्ट्रिक कार असल में टाटा मोटर की Sierra SUV का ही इलेक्ट्रिक अवतार होगी। ये कार टाटा मोटर का टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और सस्टेनेबिलिटी के प्रति कमिटमेंट को दिखाती है। चलिए जानते है की क्यों होगी ये कार भारत में इतनी खास।

  • इस कार में बोक्सी फ्रेम देखने को मिल जायेगा।
  • इस कार का एक्सटेरियर क्लीन लाइन, अपराइट बोनेट और मस्कुलर व्हील आर्च के साथ आएगा।
  • ये कार कनेक्टेड LED लाइट बार के साथ आएगी।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

tata sierra ev right front three quarter0 1
Sierra EV

टाटा Sierra EV में आपको स्ट्राइकिंग डिज़ाइन देखने को मिल सकता है। ये कार आधुनिक एस्थेटिक के साथ आएगी हालांकि इस कार में आपको ट्रेडिशन डिज़ाइन एलिमेंट भी देखने को मिल जायेंगे। ये इलेक्ट्रिक कार Sierra से मिलती जुलती आइकोनिक बॉडी के साथ आएगी। इस कार में बोक्सी फ्रेम देखने को मिल जायेगा। टाटा Sierra EV में आपको स्पेसियस इंटीरियर देखने को मिल जायेगा। इस कार का एक्सटेरियर क्लीन लाइन, अपराइट बोनेट और मस्कुलर व्हील आर्च के साथ आएगा।

इस कार में आपको मजबूत करैक्टर देखने को मिल जायेगा। टाटा Sierra EV में आकर्षक फ्रंट देखने को मिल जायेगा। ये कार कनेक्टेड LED लाइट बार के साथ आएगी। इस कार में आपको बोल्ड LED हेडलैंप और इंटीग्रेटेड फोग लाइट देखने को मिल जाएगी। टाटा मोटर अपनी इस कार में फ्लश डोर हैंडल और बड़े गिलास पैनल का इस्तेमाल करेगी। इस कार में आपको पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल जाएगी। डिज़ाइन को लेके ये सभी जानकारी कांसेप्ट मॉडल और सूत्रों दवारा प्राप्त करि गई है।

मिलेगी दमदार परफॉरमेंस ?

Sierra EV
Sierra EV

टाटा मोटर ने अभी तक Sierra EV की परफॉरमेंस को लेके कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है। ये इलेक्ट्रिक SUV सूत्रों के अनुसार पावरफुल परफॉरमेंस और अच्छी रेंज के साथ देखने को मिल सकती है। एक अनुमान अनुसार इस कार में आपको 500 km तक की रेंज सिंगल चार्ज में देखने को मिल सकती है। इसके अलावा सूत्रों की माने तो इस कार में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जायेगा।

क्या होगी कीमत ?

टाटा मोटर भारत के अंदर हमेशा से ही अपनी हर एक कार को बहुत किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। Sierra EV की कीमत क्या होगी इस बात की जानकारी अभी तक ऑफिसियल तौर पे बताई नहीं गई है। सूत्रों की माने तो ये इलेक्ट्रिक SUV भारत में बहुत आकर्षक और कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल सकती है। इस कार की कीमत मत्र ₹25 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है। इस कार को टाटा मोटर 2025 की शुरुवात में लांच कर सकती है।