Toyota जल्द ही भारत में लांच करेगा अपनी नई इलेक्ट्रिक गाडी – मिलेगी 550km की लम्बी रेंज?

टोयोटा की नई आने वाली इलेक्ट्रिक SUV

टोयोटा मोटर जो दुनिया भर में एक मशहूर ऑटोमोटिव कंपनी है जो अपनी रिलाएबल, ड्यूरेबल और टेक्नोलॉजी एडवांस्ड गाड़ियों के लिए जानी जाती है। यह कंपनी हमेशा नए इनोवेशन पर काम कर करती है और अब इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में एंट्री करना, सस्टेनेबल मोबिलिटी के प्रति उनकी कमिटमेंट को दिखाती है। आने वाली टोयोटा Urban Cruiser EV जो की उम्मीद है की जुलाई 2025 तक लांच हो सकती आईये इस लेख की मदद से जानते है इस आने वाली कार में क्या क्या ख़ास फीचर देखने को मिल सकते है।

  • मिलता है मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन।
  • मात्र ₹20 से 25 लाख की शुरूआती कीमत पर मिल सकती है टोयोटा Urban Cruiser EV।
  • नई अर्बन क्रूजर इलेक्ट्रिक में आपको 550km तक की रेंज देखने को मिल सकती है।

आकर्षक डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर

urban cruiser ev exterior left side view 10
Urban Cruiser EV

आने वाली टोयोटा Urban Cruiser EV की डिज़ाइन छोटी और चलने में आसान है जो शहर की सड़कों के लिए बहुत बढ़िया है। इस गाडी में साफ और स्लीक लाइन मिलती हैं जो इसका मॉडर्न और स्टाइलिश लुक दिखाती है। गाडी के बाहर का डिज़ाइन काफी अनोखा देखने को मिलता है जैसे इसका हैमरहेड फ्रंट डिज़ाइन और LED लाइट जो न सिर्फ गाडी को दिखने में अछि बनाती हैं बल्कि रात में चलने के लिए ज़्यादा विज़िबल भी बनाती हैं। यह सब फीचर इसके लुक को और भी आकर्षित बनाते हैं।

इसमें मिलने वाले फीचर की बात अगर करे तो टोयोटा Urban Cruiser EV में कई नए और एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाते हैं। इसमें कन्वेनैंस और कनेक्टिविटी पर भी फोकस किया गया है। इसकी इंटीरियर में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से आसानी से कनेक्ट हो जाता है। इससे आपको अपने स्मार्टफोन से नेविगेशन और कम्युनिकेशन करने में आसानी होती है।

पावरफुल इंजन के साथ मिलती है दमदार परफॉरमेंस

Urban Cruiser EV
Urban Cruiser EV

टोयोटा कंपनी की नई आने वाली Urban Cruiser EV में अच्छी परफॉरमेंस मिल सकती है। ये इलेक्ट्रिक SUV लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी के दो विकल्पों के साथ आ सकती है : 49 kWh और 61 kWh। जहा 49 kWh वाले वैरिएंट में फ्रंट माउंटेड मोटर दी जाएगी और ये कार 144 hp की पावर और 189 Nm का पीक टार्क पैदा कर सकती है । वही 61 kWh की बैटरी जिस वैरिएंट में होगी उसमे 174 hp की पावर और 189 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। Urban Cruiser EV 550 km की रेंज के साथ आसकती है। परफॉरमेंस को लेके ये सभी जानकारिया सूत्रों दवारा दी गई है। कंपनी ने अभी तक ऑफिसियल तौर से इस कार की परफॉरमेंस डिटेल नहीं दी है।

बैटरी विकल्पमोटर की पावर (hp)पीक टार्क (Nm)रेंज (km)
49 kWh144 hp189 Nm550 km
61 kWh174 hp189 Nm550 km

जाने कितनी है कीमत

अब अंत में बात अगर इस गाडी के कीमत की करे तो टोयोटा Urban Cruiser EV को इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में एक कॉम्पिटिटिव कीमत पर लांच किया जायेगा जिससे यह कई तरह के ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प बनेगा। अब बात अगर इस गाडी केकीमत की करे तो उम्मीद है की इसकी कीमत ₹20-25 लाख के बिच देखने को मिलती है। इसके साथ ही उम्मीद है की यह कार भारत में जुलाई 2025 तक लांच हो सकती है।

यह भी देखिए: BYD जल्द ही भारत में लांच करेगा अपनी बिलकुल नई इलेक्ट्रिक SUV – मिलेगी 502km की लम्बी रेंज