यामाहा की नई XSR 155 बाइक जल्द ही हो सकती है भारतीय मार्किट में लांच, टेस्टिंग के दोराब काफी बार देखा गया
यामाहा जो की दुनिया भर में एक मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी है जो अपनी इनोवेटिव और स्टाइलिश बाइक के लिए जानी जाती है। यह कंपनी अपने परफॉरमेंस-फोकस्ड मॉडल और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के लिए भी काफी मशहूर है। अब यामाहा ने अपने रेंज को बढ़ाते हुए XSR 155 बाइक लांच की है। यह एक रेट्रो-मॉडर्न स्टाइल बाइक है जो पुरानी डिज़ाइन को नए ज़माने की परफॉरमेंस के साथ कंबाइन करती है। इस नई मोटरसाइकिल को यामाहा आने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लांच कर सकता है व इसकी कीमत और लांच डेट की ऑफिसियल जानकारी भी इसी शो में मिलने की उम्मीद है।
- पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस।
- मिलता है मॉडर्न डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर का बढ़िया कॉम्बिनेशन।
दिलचस्प डिज़ाइन और बेहतरीन फीचर
यामाहा XSR 155 की डिज़ाइन काफी ख़ास देखने को मिलती है और इसके साथ ही इस बाइक मे मॉडर्न टच भी दिए गए है। जब आप पहली बार इस बाइक को देखते हैं तो यह बाइक देखने में काफी आकर्षित लगती है। इस बाइक में सरकुलर LED हेडलैंप भी दिए गए है जो सिर्फ डिज़ाइन को अच्छा नहीं बनाता बल्कि रात के सफर के दौरान आपको बेहतर विजिबिलिटी भी देता है। इसका डिज़ाइन ऐसे बनाया गया है की यह लाइटवेट हो जिससे बाइक चलने में आसानी हो और हैंडलिंग भी बेहतर हो सके।
XSR 155 में कई अच्छे फीचर दिए गए हैं जो राइडिंग एक्सपीरियंस को और भी सेफ बनाते हैं। इस बाइक में एक फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलता है जिसमे स्पीड, ओडोमीटर रीडिंग और ट्रिप की डिटेल दिखाई जाती है। इससे राइडर को रोड पर ध्यान देने में मदद मिलती है। बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी मिलती है जो नेविगेशन एप को कनेक्ट करने में मदद करती है।
पावरफुल इंजन के साथ मिलेगी दमदार परफॉरमेंस
बात अब अगर परफॉरमेंस की करे तो यामाहा XSR 155 में एक 155 cc का इंजन देखने को मिलता है जो 19.3 PS की पावर और 14.7 Nm का टार्क देता है। इसमें डिस्क ब्रेक और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं जो सेफ्टी और परफॉरमेंस को और भी बेहतर बनाते हैं। यह बाइक स्मूथ राइड और अच्छी हैंडलिंग देती है चाहे आप सिटी की सड़कों पर हो या हाईवे पर।
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
इंजन क्षमता | 155 cc |
पावर | 19.3 PS |
टार्क | 14.7 Nm |
जानिए कितनी है कीमत
यामाहा XSR 155 को एंट्री-लेवल सेगमेंट में एक कॉम्पिटिटिव कीमत पे लांच करने की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही उम्मीद है की इस बाइक की कीमत ₹1.50 लाख से ₹1.80 लाख के बीच हो सकती है। इस कीमत की रेंज में लांच करने का मकसद यह है की XSR 155 ज़्यादा से ज़्यादा लोगो के लिए एक्सेसिबल हो सके ख़ास कर उन यंग राइडर के लिए जो पहली बार मोटरसाइकिल खरीदने की सोच रहे है।
यह भी देखिए: Honda Activa EV के साथ लांच हुआ एक सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, QC1 – मिलेगी 80Km की लम्बी रेंज