मत्र ₹1,301 रुपए की EMI पे घर लाए TVS Ntorq स्कूटर 

इस वक्त भारतीय स्कूटर ग्राहकों के बिच TVS मोटर कंपनी बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। TVS मोटर एक जानी मानी और लोकप्रिय टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है।

TVS की NTorq 125 एक बहुत स्टाइलिश और पावरफुल स्कूटर है। ये स्कूटर खास तौर से युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए बनाई गई है।

इस स्कूटर में आपको एयरक्राफ्ट से प्रेरित बॉडी देखने को मिल जाती है। ये बॉडी न केवल इस स्कूटर को एस्थेटिक लुक देती है बल्कि इसे एयरोडायनामिक भी बनाती है।

TVS मोटर की ये स्कूटर भारत में अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच की गई है। ग्राहक अपनी पसंद अनुसार किसी भी रंग का चयन कर सकते है।

ये क्लस्टर स्पीड, फ्यूल लेवल और नोटिफिकेशन जैसी जानकारियों को दिखाता है। Ntorq 125 में 1285 mm का व्हीलबेस और 155 mm की ग्राउंड क्लीयरेंस दी गई है।

ये स्कूटर 124.8 cc का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन इस्तेमाल करती है। ये पावरफुल इंजन Ntorq 125 में 9.5 PS की पावर 7000 rpm पे और 10.6 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे पैदा करता है।

स्वाइप आप

और अधिक जानने के लिए