यामाहा की FZ X मोटरसाइकिल को खरीदना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

मत्र ₹2,585 रुपए की आसान EMI पे घर लाए यामाहा की FZ X मोटरसाइकिल

यामाहा एक जानी मानी जापानीज टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर है। इस कंपनी की टू व्हीलरो को भारत में आकर्षक डिज़ाइन और पावरफुल परफॉरमेंस के लिए पसंद किया जाता है। इस वक्त भारतीय कम्यूटर मोटरसाइकिल मार्किट में यामाहा की FZ X मोटरसाइकिल बहुत पसंद की जा रही है। ये मोटरसाइकिल असल में स्पोर्टी डिज़ाइन और रिलाएबल परफॉरमेंस के कारण ग्राहकों के बिच इतना चर्चा में है। अगर आप आपके लिए एक नई स्पोर्टी कम्यूटर मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है। तो ये मोटरसाइकिल आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकती है।

  • यामाहा FZ X मोटरसाइकिल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है।
  • इस बाइक में आपको मस्कुलर और स्लीक फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है।
  • ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर मैट कॉपर डार्क, डार्क मैट ब्लू और क्रोम रंग के विकल्प में देखने को मिल जाती है ।

आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक फीचर

यामाहा FZ X
यामाहा FZ X

यामाहा की नई FZ X मोटरसाइकिल में आपको नियो रेट्रो स्टाइल देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल रोबस्ट मस्कुलर स्टान्स के साथ आती है । इस मोटरसाइकिल में गोल LED हेडलैंप देखने को मिल जाते है। ये मोटरसाइकिल विंटेज मोटरसाइकिल का नास्टैल्जिया साथ लाती है। इस बाइक में आपको मस्कुलर और स्लीक फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। ये बाइक रेट्रो प्रेरित आधुनिक डिज़ाइन के साथ आती है । इस बाइक में आपको अपराइट सीटिंग पोजीशन भी देखने को मिल जाती है।

ये मोटरसाइकिल आरामदायक सीट के साथ आती है। इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिल जाता है। यामाहा FZ X मोटरसाइकिल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आती है। ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्पीड, फ्यूल लेवल और ट्रिप जैसी जरुरी जानकारी को दिखाता है । ये मोटरसाइकिल भारत के अंदर मैट कॉपर डार्क, डार्क मैट ब्लू और क्रोम रंग के विकल्प में देखने को मिल जाती है । यामाहा FZ X मोटरसाइकिल में आपको सिंगल चैनल ABS और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस और 55.11 kmpl की माइलेज

यामाहा FZ X
यामाहा FZ X

यामाहा की नई FZ X मोटरसाइकिल 149 cc का पावरफुल एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। ये पावरफुल इंजन इस मोटरसाइकिल 12.4 PS की पावर 7250 rpm पे और 13.3 Nm का पीक टार्क 5500 rpm पे पैदा करता है। ये मोटरसाइकिल 5 स्पीड का मेष ट्रांसमिशन सिस्टम इस्तेमाल करती है। इस बाइक में आपको 96 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है। यामाहा की नई FZ X मोटरसाइकिल 55.11 kmpl की शानदार माइलेज के साथ आती है।

विशेषताविवरण
इंजन क्षमता149 cc
इंजन प्रकारएयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर
अधिकतम पावर12.4 PS @ 7250 आरपीएम
अधिकतम टॉर्क13.3 Nm @ 5500 आरपीएम
ट्रांसमिशन5-स्पीड मेष ट्रांसमिशन
उच्चतम गति96 Kmph
माइलेज55.11 kmpl

क्या है कीमत ?

यामाहा कंपनी की FZ X मोटरसाइकिल भारत के अंदर 150 cc के कम्यूटर मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक शानदार नियो रेट्रो डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है। इस बाइक को यामाहा कंपनी ने भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पे लांच किया है। FZ X की कीमत मत्र ₹1,36,200 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹1,39,700 रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। यामाहा FZ X मोटरसाइकिल भारत के अंदर बजाज की Pulsar N160, TVS Apache RTR 160 4V और सुजुकी Gixxer जैसी मोटरसाइकिल से मुकाबला करती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउन पेमेंट (₹)मासिक EMI (₹)
मैट कॉपर और मेटैलिक ब्लैक1,36,20013,6202,585
डार्क मैट ब्लू और मैट टाइटन1,37,20013,7202,605
क्रोम1,39,70013,9702,652