अब मात्र ₹8,791 रुपए की किफायती EMI पर मिलेगी मारुती सुजुकी आल्टो K10 गाडी – जानिए पूरा प्लान

क्यों है मारुती Alto K10 इतनी ख़ास

मारुती सुजुकी जो की एक जानी मानी कंपनी है जो भारत के कार मार्किट में कई सालों से अपनी पहचान बनायीं हुई है। यह कंपनी अपनी रिलाएबल, फ्यूल-एफ्फिसिएंट और अफोर्डेबल कार के लिए मशहूर है। मारुती सुजुकी हमेशा सेभारतीय ग्राहकों की ज़रूरतों को समझकर अपनी कार बनाती आई है। Alto K10 जो एक मशहूर हैचबैक है जो लोगों में काफी पसंद की जाने वाली कार है। यह कार प्रक्टिकलिटी, अफ्फोर्डेबिलिटी और स्टाइल का अच्छा कॉम्बिनेशन ऑफर करती है जो इसे एक मशहूर विकल्प बनाती है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

मारुती Alto K10
मारुती Alto K10

अब बात अगर गाड़ी के डिज़ाइन की करे तो मारुती Alto K10 का डिज़ाइन इसके कॉम्पैक्ट साइज को ध्यान में रखते हुए काफी प्रैक्टिकल दिया गया है और साथ ही मॉडर्न भी लगता है। इस कार के बाहर स्मूथ कर्व और अच्छी डिटेलिंग दी गई है जो इस गाड़ी के लुक को और भी बेहतर बनाती है। इस कार के फ्रंट पार्ट में बोल्ड ग्रिल्ल और स्टाइलिश हेडलैंप देखने को मिलते हैं जो कार को एक नया और कंटेम्पररी लुक देते हैं।

मारुती सुजुकी ने Alto K10 में कई ऐसे फीचर दिए हैं जो कम्फर्ट, कन्वेनैंस और सेफ्टी को इम्प्रूव करते हैं। इसके अंदर का डिज़ाइन आपको काफी सिंपल और यूजर-फ्रेंडली देखने को मिलता है। इस गाड़ी के डैशबोर्ड का लेआउट काफी आसान दिखता है और साथ ही इसमें एक सिंगल-DIN म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया है जो USB और AUX से कनेक्ट हो सकता है ताकि आप अपनी मन पसंद गाने सुन सकें। इसके साथ ही इस कार में एयर कंडीशनिंग भी मिलती है जो हर मौसम में आपको आरामदायक राइड देती है।

दमदार परफॉरमेंस

मारुती Alto K10
मारुती Alto K10

परफॉरमेंस की बात अगर करे तो मारुती Alto K10 में एक 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67 PS की ताक़त और 89 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। इस इंजन को आप 5-स्पीड मैन्युअल या 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन के साथ आसानी से ले सकते हैं। इसके अलावा Alto K10 का एक CNG वैरिएंट भी मिलता है जो की 57 PS की पावर और 82 Nm का टार्क देता है। यह CNG वैरिएंट सिर्फ 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है और इसमें आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी देखने को मिलती है जो फ्यूल एफिशिएंसी को इम्प्रूव करती है।

इंजन पावर टार्कट्रांसमिशन
पेट्रोल इंजन67 PS89 Nm5-स्पीड मैन्युअल / 5-स्पीड AMT
CNG इंजन57 PS82 Nm5-स्पीड मैन्युअल

जानिए क्या है कीमत

मारुती Alto K10 ko एक बजट-फ्रेंडली एंट्री-लेवल कार के रूप में बनायीं गई है जो पैसे के हिसाब से काफी अच्छी वैल्यू देती है। इसलिए यह कार पहली बार कार खरीदने वालों के लिए एक बढ़िया विकल्प है। बात अब अगर इस कार के कीमत की करे तो इसके बेस मॉडल की कीमत ₹3.99 लाख है और जो हायर-एन्ड वैरिएंट हैं उनकी कीमत ₹5.96 लाख तक जाती है। यह कीमत कार के फीचर और स्पेसिफिकेशन पर निर्भर करती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउनपेमेंट (20%)EMI
Alto K10 STD ₹3.99 लाख₹79,800₹8,791
Alto K10 LXI₹4.83 लाख₹96,600₹10,659
Alto K10 Dream Edition₹4.99 लाख₹99,800₹10,854
Alto K10 VXI ₹5.00 लाख₹1 लाख₹10,876
Alto K10 VXI Plus₹5.35 लाख₹1.07 लाख₹11,621
Alto K10 VXI AT₹5.51 लाख₹1.10 लाख₹11,869
Alto K10 LXI S-CNG ₹5.74 लाख₹1.15 लाख₹12,287
Alto K10 VXI Plus AT₹5.80 लाख₹1.16 लाख₹12,393
Alto K10 VXI S-CNG ₹5.96 लाख₹1.19 लाख₹12,623

यह भी देखिए: बजाज Freedom 125, भारत की पहेली CNG मोटरसाइकिल, जानिए क्या रहेगा इस बिका का EMI प्लान