अब केवल ₹2.20 लाख रुपए भर कर घर लेजाएं अपने सपनों की Hyundai Verna कार – जानिए कैसे?

मत्र ₹18,481 रुपए की EMI पे घर लाये हुंडई Verna

भारत के अंदर हुंडई मोटर कंपनी एक लोकप्रिय और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है । ये एक साउथ कोरियाई कार कंपनी है जो दुनिया भर में अपनी गाड़ियों के आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिक टेक्नोलॉजी के लिए पसंद की जाती है। भारत के अंदर हुंडई कंपनी की Verna इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सेडान गाड़ियों में से एक है। Verna एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है। ये कार आकर्षक व् आधुनिक डिज़ाइन के साथ आती है। इस कार में आपको शानदार फीचर और पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिल जाती है।

  • Verna के अंदर स्टाइलिश LED हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है।
  • हुंडई कंपनी की ये कार हेक्सागोनल ग्रिल के साथ आती है।
  • इस कार में आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

आकर्षक डिज़ाइन और फीचर

हुंडई Verna में आपको आधुनिक एस्थेटिक और फंक्शनल एफिशिएंसी का शानदार मेल देखने को मिल जाता है। ये कार स्लीक बॉडी के साथ आती है। जहा आपको बोल्ड फ्रंट देखने को मिल जाता है। हुंडई कंपनी की ये कार हेक्सागोनल ग्रिल के साथ आती है। Verna के अंदर स्टाइलिश LED हेडलाइट का इस्तेमाल किया गया है। ये LED हेडलाइट इस कार को स्पोर्टी और सोफिस्टिकेटेड लुक देने में मदद करती है। हुंडई Verna के रियर में आपको आकर्षक LED टेल लाइट देखने को मिल जाती है।

हुंडई Verna स्पेसियस और आरामदायक केबिन के साथ आती है। इस कार में आप पांच लोगो को बैठा कर आरामदायक सफर का अनुभव कर सकते है। Verna के अंदर हुंडई कंपनी ने ड्राइवर सेंट्रिक डैशबोर्ड दिया है। ये कार आधुनिक इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आती है। इस कार में आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट देखने को मिल जाता है। हुंडई Verna को छोटे और लम्बे दोनों सफर के लिए बनाया गया है। इस कार को भारत के अंदर कई आकर्षक रंगो के विकल्प में लांच किया गया है।

पावरफुल परफॉरमेंस

हुंडई Verna
हुंडई Verna

हुंडई की नई Verna में आपको पावर और परफॉरमेंस में कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये कार दो प्रकार के इंजन विकल्प में आती है : 1.5 लीटर का टर्बो चार्ज इंजन और 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन। इस कार के टर्बो चार्ज इंजन में आपको 160 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है । वही इस कार नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन में आपको 115 PS की पावर और 144 Nm का पीक टार्क देखने को मिलता है । इस कार में आपको 18.6 – 20.6 kmpl की माइलेज वैरिएंट अनुसार देखने को मिल जाती है।

सेफ्टी फीचर और कीमत

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्किट में हुंडई कंपनी ने अपनी नई Verna को बहुत आकर्षक कीमत पे लांच किया है। इस कार की कीमत भारत के अंदर मत्र ₹11 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹17.48 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। हुंडई Verna छे एयर बैग, ISO FIX चाइल्ड सीट, ESC, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर अतियादी जैसे सेफ्टी फीचरो के साथ आती है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमत (₹)डाउनपेमेंट (₹)EMI (₹)
Verna EX11,00,0002,20,00018,481
Verna S12,05,0002,41,00020,245
Verna SX13,08,0002,61,60021,976
Verna SX IVT14,33,0002,86,60024,076
Verna SX Opt14,76,0002,95,20024,799
Verna SX Turbo14,93,0002,98,60025,084
Verna SX Turbo DT14,93,0002,98,60025,084
Verna SX Opt Turbo16,09,0003,21,80027,033
Verna SX Opt Turbo DT16,09,0003,21,80027,033
Verna SX Turbo DCT16,18,0003,23,60027,184
Verna SX Turbo DCT DT16,18,0003,23,60027,184
Verna SX Opt IVT16,29,0003,25,80027,369
Verna SX Opt Turbo DCT17,48,0003,49,60029,369
Verna SX Opt Turbo DCT DT17,48,0003,49,60029,369

यह भी देखिए: Kia की 4 नई गाड़ियां जल्द ही होंगी भारत में लांच – ₹8 लाख की कीमत पर होगी एक कार