मत्र ₹2,897 रुपए की EMI पे घर लाये नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल

रॉयल एनफील्ड एक आइकोनिक भारतीय मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर है। इस मोटरसाइकिल कंपनी को भारत के अंदर इनकी बाइक की बिल्ड क्वालिटी और अच्छी परफॉरमेंस के लिए बहुत पसंद किया जाता है । रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 इस कंपनी की सबसे ज्यादा लोकप्रिय मोटरसाइकिलो में से एक में गिनी जाती है। अगर आप अपने लिए एक अनोखी मोटरसाइकिल की तलाश कर रहे है जो मॉडर्निटी के साथ साथ नास्टैल्जिया का कॉम्बिनेशन लाये तो ये बाइक आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकती है।

अनेक रंगो के विकल्प में आती है क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 मोटरसाइकिल टाइमलेस्स डिज़ाइन के साथ आती है। इस मोटरसाइकिल में आपको अनोखा रेट्रो एस्थेटिक देखने को मिल जाता है। ये बाइक क्लासिक टेयरड्रॉप आकार के फ्यूल टैंक और आकर्षक हेडलैंप के साथ आती है। क्लासिक 350 में आपको अनेक आकर्षक रंगो के विकल्प भी देखने को मिल जाते है। क्लासिक 350 के अंदर आरामदायक सीट और आकर्षक LED टेल लैंप भी दिए गए है।

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 मोटरसाइकिल भारत के अंदर आधुनिक इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ आती है। जहा आपको एनालॉग स्पीडोमीटर एक डिजिटल डिस्प्ले के साथ देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड कंपनी के स्टाइल और रोबस्ट इंजीनियरिंग को दर्शाती है। इस मोटरसाइकिल में आपको ड्यूल चैनल ABS और USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर भी देखने को मिल जाते है।

349.34 cc का पावरफुल इंजन

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

क्लासिक 350 एक ऐसी मोटरसाइकिल है जिसमे आपको पावर व् परफॉरमेंस की कोई भी कमी देखने को नहीं मिलती है। ये मोटरसाइकिल 349.34 cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन इस्तेमाल करती है। इस मोटरसाइकिल में आपको 20.21 PS की पावर और 27 Nm का पीक टार्क देखने को मिल जाता है। ये मोटरसाइकिल 41.55 kmpl की शानदार माइलेज के साथ आती है। इस बाइक का कर्ब वजन मत्र 195 किलोग्राम है।

विशेषताजानकारी
इंजन क्षमता349.34 cc एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर
पावर20.21 PS
पीक टार्क27 Nm
माइलेज41.55 kmpl
कर्ब वजन195 किलोग्राम

क्या है कीमत

रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 भारत में जावा 350 से मुकाबला करती है। इस मोटरसाइकिल को रॉयल एनफील्ड ने भारत के अंदर बहुत आकर्षक कीमत पे लांच किया है। इस बाइक के शुरुवाती वैरिएंट की कीमत मत्र ₹1.93 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है। जो इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹2.25 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। इसके अलावा इस मोटरसाइकिल के लिए रॉयल एनफील्ड ने कुछ नए EMI प्लान भी निकाले है।

वेरिएंटएक्स-शोरूम कीमतडाउन पेमेंट (25%)EMI
Classic 350 Redditch₹1,93,080₹48,270₹2,897
Classic 350 Heritage₹1,99,500₹49,875₹2,994
Classic 350 Halcyon₹2,02,094₹50,524₹3,032
Classic 350 Heritage Premium₹2,04,000₹51,000₹3,062
Classic 350 Signals₹2,13,852₹53,463₹3,211
Classic 350 Dark₹2,20,991₹55,248₹3,319
Classic 350 Chrome₹2,24,755₹56,189₹3,376