रीनॉल्ट और निसान कंपनी जल्द ही कर सकती है अपनी नई गाड़ियों को लांच
रीनॉल्ट एक जानी मानी और लीडिंग ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर है। ये कार कंपनी न केवल भारत में बल्कि विदेशी कार मार्किट में भी बहुत पसंद की जाती है। इस कार कंपनी ने अभी हाल ही में निसान नाम की एक जापानीज ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर के साथ अलायन्स किया है। निसान कंपनी की गाड़ियों को दुनिया भर में पावरफुल परफॉरमेंस और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद किया जाता है। ये दोनों ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर मिल के भारत में ₹4000 करोड़ रुपए निवेश करने की तैयारी कर रहे है।
ऐसा कर ये दोनों ही कम्पनिया भारत में अपनी नई गाड़ियों को लांच करने वाली है। निसान और Renault कंपनी की ये पार्टनरशिप और इन्वेस्टमेंट असल में CMF B मॉडुलर प्लेटफार्म पे मुख्य तौर से काम करेगी। ये प्लेटफार्म इन दोनों ही कंपनियों की आने वाली SUVs में इस्तेमाल किया जा सकता है। निसान की नई आने वाली Duster जो की ग्लोबल थर्ड जनरेशन पे आधारित होगी। इसके अलावा एक किफायती और आधुनिक MPV हमे जल्द ही निसान की ओर से देखने को मिल सकती है।
निसान और रीनॉल्ट का प्लान

निसान कंपनी भारत के अंदर जल्द ही अपना कमबैक करने वाली है। इस कमबैक के चलते ये कार कंपनी अपनी नई Duster को भारत में लांच कर सकती है। ये नई Duster असल में ग्लोबली बेचीं जाने वाली तीसरी जनरेशन Duster पे आधारित होगी। रीनॉल्ट और निसान मिलके जो भारत में इन्वेस्टमेंट करने वाले है उसका एक मुख्य भाग CMF-B मॉडुलर प्लेटफार्म को बनाने में खर्च किया जायेगा।
इस CMF-B प्लेटफार्म को न केवल रीनॉल्ट बल्कि निसान कंपनी भी भविष्य में अपनी आने वाली गाड़ियों में इस्तेमाल करेगी। सूत्रों के अनुसार नई आने वाली Duster में आपको 1 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.3 लीटर के पेट्रोल इंजन का विकल्प देखने को मिल सकता है। इसके अलावा भारत में जल्द ही आपको नई Duster के लांच के बाद रीनॉल्ट कंपनी की एक सेवन सीटर SUV भी देखने को मिल सकती है। ये SUV असल में Bigster SUV पर आधारित हो सकती है।
क्या है निष्कर्ष

Duster SUV रीनॉल्ट कंपनी के लिए भारत में पहले भी एक सफल SUV रह चुकी है। लेकिन अपडेट की कमी और कम्पटीशन में बढ़ोतरी के चलते इस कार को रीनॉल्ट दवारा डिस्कन्टिन्यू कर दिया गया। नई आने वाली Duster हो सकता है की रीनॉल्ट कंपनी को फिरसे भारतीय ग्राहकों के बिच लोकप्रियता और मार्किट शेयर पकड़ने में मदद करे।
यह भी देखिए: रिमूवेबल बैटरी फीचर के साथ Ola ने लांच किया सबसे सस्ता स्कूटर – कीमत उड़ा देगी होंश