ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किया अपने सबसे सस्ते Gig और S1 Z इलेक्ट्रिक स्कूटर – शुरुवाती कीमत मात्र ₹39,999

ओला इलेक्ट्रिक के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक जो की काफी जाना माना नाम है ओला इलेक्ट्रिक ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की हाल ही में एक रेंज लांच की है जो की हर तरह के ग्राहकों की ज़रूरत को ध्यान में रखकर बनायीं गई है। इस रेंज में ओला Gig, ओला Gig+, ओला S1 Z और ओला S1 Z+ जैसे मॉडल शामिल हैं। इन स्कूटर की कीमत ₹39,999 से ₹64,999 (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है जो काफी अफोर्डेबल है। ये स्कूटर बदली जाने वाली बैटरी के साथ आते हैं जो इस्तेमाल करने में बहुत आसान और कनविनिएंट हैं। इन नई स्कूटर की डेलिवेरी अप्रैल और मई 2025 से शुरू होंगी। यह स्कूटर अलग-अलग ज़रूरत के हिसाब से बनाये गए हैं।

ओला Gig उन लोगों के लिए बढ़िया है जो छोटी दूरी लिए स्कूटर चाहते हैं। दूसरी तरफ S1 Z और S1 Z+ उन लोगों के लिए बढ़िया हैं जो सिटी में रोज़ाना कम्यूट करते हैं या लाइट कमर्शियल काम के लिए स्कूटर का इस्तेमाल करते हैं। इन स्कूटर के फीचर न सिर्फ कनविनिएंट हैं बल्कि हर जगह चाहे अर्बन हो या रूरल उन सभी के लिए सूटेबल हैं। यह नए मॉडल अपनी वेर्सटिलिटी और इस्तेमाल करने की आसानी की वजह से सभी के लिए एक अच्छा विकल्प हैं।

ओला Gig और ओला Gig+

ओला इलेक्ट्रिक के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने नए स्कूटर के स्पेसिफिकेशन को काफी दिलचस्प बनाया है। ओला Gig जो की ₹39,999 की कीमत पर उपलब्ध है एक सिंपल और अफोर्डेबल विकल्प है। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है और एक बार चार्ज करने पर ये 112 km तक चल सकती है। इसके साथ ही इसमें 1.5 kWh की रिमूवेबल बैटरी और 12-इंच के टायर दिए गए हैं जो सिंपल और इफेक्टिव डिज़ाइन को दिखाते हैं। तो अब बात अगर ओला Gig+ की कीमत ₹49,999 है और ये 45 kmph की टॉप स्पीड के साथ आती है। इसका ख़ास फीचर इसकी ड्यूल बैटरी सपोर्ट है जो इसे एक एक्सटेंडेड रेंज यानि 157 km तक चलने की शक्ति देती है। ये उन लोगों के लिए बढ़िया है जो अपने सफर में थोड़ा ज़्यादा रेंज चाहते हैं।

ओला S1 Z और ओला S1 Z+

ओला इलेक्ट्रिक के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर

अगर आप अर्बन कम्यूटिंग के लिए एक स्टाइलिश और पावरफुल स्कूटर ढूंढ रहे हैं तोओ ला S1 Z एक अच्छा विकल्प है। जो की ₹59,999 की कीमत पर ये 70 kmph की टॉप स्पीड और 146 km की रेंज प्रदान करती है जो ड्यूल 1.5 kWh बैटरी की वजह से संभव है। इस स्कूटर में ICD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अच्छा अक्सेलरेशन देखने को मिल जाता है यह स्कूटर 0-20 kmph की रफ़्तार मात्र 1.8 सेकंड में पार कर जाती है और 0-40 kmph की रफ़्तार मात्र 4.8 सेकंड में।

अब बात अगर Ola S1 Z+ की करे तो यह ₹64,999 के कीमत पर मिलती है और ये S1 Z के सभी फीचर के साथ ज्यादा पेलोड कैपेसिटी ऑफर करती है। ये स्कूटर उन लोगों के लिए बढ़िया है जो पर्सनल और लाइट कमर्शियल काम के लिए एक रिलाएबल व्हीकल चाहते हैं। इन स्कूटर के अलग-अलग विकल्प हर तरह के राइडर के लिए बढ़िया हैं और ओला इलेक्ट्रिक ने इन्हे काफी अच्छी तरह डिज़ाइन किया है।

यह भी देखिए: हुंडई की क्रेटा इलेक्ट्रिक को काफी बार देखा गया टेस्टिंग के दौरान, अब है लांच के नज़दीक