रॉयल एनफील्ड की Goan Classic 350
रॉयल एनफील्ड एक मशहूर भारतीय बाइक कंपनी है जो पुराने ज़माने वाली टाइमलेस बाइक बनाने के लिए मशहूर है। इस कंपनी की बाइक का डिज़ाइन क्लासिक और परफॉरमेंस दमदार देखने को मिलती है। यह हमेशा से बाइक पसंद करने वालो के लिए पसंदीदा रही है। Goan Classic 350 एक नए स्टाइल की पुराने बब्बर बाइक जैसी है जो दिखाती है की रॉयल एनफील्ड अपनी पुरानी स्टाइल और नए ज़माने की टेक्नोलॉजी को साथ ले कर चल रही है। चलिए अब जानते है इस बाइक में क्या ख़ास चीज़े देखने को मिलती है।
आकर्षित डिज़ाइन और दमदार फीचर

रॉयल एनफील्ड Goan Classic 350 अपनी अलग और खूबसूरत डिज़ाइन के लिए काफी मशहूर है जो गोवा की रंग-बिरंगी कल्चर को दिखाती है। इस बाइक में बब्बर स्टाइल डिज़ाइन देखने को मिलता है जिसमे गोल शेप का फ्यूल टैंक और अलग लुक के लिए ख़ास बदलाव किये गए है। इसमें ऊपर उठते हुए एप-स्टाइल हैंडलबार और नीचे लो सीट दी गयी है जो राइड को आरामदायक बनाती है और पुरानी रेट्रो स्टाइल का मज़ा देती है।
इस बाइक में दिए गए फीचर की बात करे तो Goan Classic 350 में ऐसे फीचर देखने को मिलते हैं जो राइड को और मज़ेदार बनाते हैं। इसमें आल-LED लाइट मिलती हैं जैसे गोल LED हेडलाइट, LED इंडिकेटर और टेल लाइट जो रात में अच्छी रौशनी देते हैं। इसके साथ ही इस बाइक का सेमि -डिजिटल मीटर स्पीड, गियर और फ्यूल लेवल की ज़रूरी जानकारी दिखाता है। साथ ही ट्रिप्पर नेविगेशन सिस्टम भी देखने को मिलता है जो राइड को और आसान और आरामदायक बनाता है।
मिलेगी पावरफुल परफॉरमेंस

अब बात अगर इस बाइक के परफॉरमेंस की करे तो इसकी परफॉरमेंस काफी दमदार देखने को मिलती है। रॉयल एनफील्ड Goan Classic में Classic 350 वाला ही इंजन लगा हुआ है। ये 349cc का इंजन है जो की हवा और आयल से ठंडा होता है। ये 6,100rpm पर 20PS पावर और 4,000rpm पर 27Nm टार्क उत्पन्न करता है। इसके साथ ही इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है जो स्मूथ राइडिंग के लिए काफी बढ़िया है।
जानिए क्या है कीमत
अब बात अगर इस गाड़ी के कीमत की बात करे तो रॉयल एनफील्ड Goan Classic 350 की कीमत मिड-रेंज मार्किट में रखी गई है। तो इसकी शुरूआती कीमत की बात करे तो भारत में इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत लगभग ₹2.35 लाख है जो क्लासिक, बुलेट और Meteor 350 से थोड़ा ज़्यादा है। इस बाइक की कीमत गाड़ी की क्वालिटी, डिज़ाइन और रॉयल एनफील्ड की पुरानी लिगेसी को देखते हुए रखी गई है।
वेरिएंट | कीमत | डाऊनपेमेंट (20%) | EMI |
---|---|---|---|
Goan Classic 350 Single Tone | ₹2,35,000 | ₹47,000 | ₹4,188 |
Goan Classic 350 Dual Tone | ₹2,38,000 | ₹47,600 | ₹4,244 |