भारत में जल्द लांच होंगी 4 नई गाड़ियां
जैसे जैसे भारतीय कार मार्किट बदल रहा है कई कंपनी नए मॉडल लांच करने की तैयारी कर रही हैं जो बजट-कॉन्ससियस ग्राहकों के लिए हैं। इनमे से दो सेडान और दो SUVs देखने मिल सकती है जो की ₹10 लाख के अंदर एक अच्छे विकल्प प्रदान करेंगी। ये लेख इन नए मॉडल पर ध्यान देता है जिसमे नए जेनेरशन मारुती सुजुकी Dzire, अपग्रेडेड हौंडा Amaze, इनोवेटिव Kia Syros और स्टाइलिश स्कोडा Kylaq शामिल हैं। चलिए इन आने वाले 4 मॉडल के बारे में और बारीक़ से जानते है।
1. नई-जेनेरशन मारुती सुजुकी Dzire

मारुती सुजुकी जो की भारत में एक मशहूर नाम है जो रिलाएबल और अफोर्डेबल गाड़ियां बनाती है। नए जेनेरशन Dzire ब्रांड की लिगेसी को और आगे बढ़ाने के लिए तैयार है जिसमे पूरी तरह रिडिजाइन और अपग्रेड किया गया है जो फीचर, एफिशिएंसी और परफॉरमेंस को बेहतर बनाता है। इस गाड़ी की लांच 2024 में ही होने की उम्मीद है। साथ ही Dzire ने एक बोल्ड ट्रांसफॉर्मेशन किया है जिसमे स्पोर्टी लुक मिलता है शार्पर लाइन दी गयी हैं और ज़्यादा एग्रेसिव स्टान्स दिया गया है। आगे के हिस्से में रीडिज़ाइन ग्रिल्ल और स्टाइलिश LED हेडलैंप देखने मिलते हैं जो इस गाड़ी के लुक को आकर्षित बनाते हैं और विजिबिलिटी को भी इम्प्रूव करते हैं।
2. नई-जेनेरशन हौंडा Amaze

हौंडा का नया जेनेरशन Amaze एक बहुत ही इंटरेस्टिंग मॉडल है जो जल्दी ही मार्किट में आएगा और इसकी कीमत भी ₹10 lakh के अंदर होगी। यह नया मॉडल उम्मीद है की इस साल के अंत तक लांच हो सकता है। तीसरा जेनेरशन Amaze शायद सिटी और एलिवेट SUV के प्लेटफार्म पर बनाया जायेगा। इस गाड़ी में 1.2-लीटर i-VTEC इंजन दिया गया होगा जो की 90 bhp पावर और 110 Nm का पीक टार्क देगा। यह इंजन मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स के विकल्पों के साथ देखने को मिलेगा।
3. Kia Syros

Kia Syros SUV सेगमेंट में एक नया और बदलाव लाने वाला मॉडल है। इस गाड़ी को इसलिए लांच किया जा रहा है ताकि मॉडर्न स्टाइलिंग और एडवांस्ड फीचर को अच्छे कीमत पर ऑफर किया जा सके। यह SUV अर्बन ग्राहकों को खींचने के लिए डिज़ाइन की गई है। साथ ही इस गाड़ी की बोल्ड लुक में एक अनोखा फ्रंट ग्रिल्ल, शार्प LED हेडलैंप और मज़बूत बॉडी लाइन मिलती हैं जो इसे स्पोर्टी बनाते हैं। Kia का डिज़ाइन स्टाइल मॉडर्न मिलता है जो यंग खरीदारों को पसंद आएगा जो स्टाइलिश व्हीकल चाहते हैं जो सिटी रोड पर अलग नज़र आये।
4. Skoda Kylaq

Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में एक नई और रोमांचक एंट्री है। यह SUV सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में मारुती सुजुकी Brezza, टाटा Nexon, महिंद्रा XUV3XO और Kia सॉनेट जैसे कार से मुकाबला करेगी। यह SUV 4 मीटर से छोटी है और साथ ही इसे MQB-A0-IN प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है इसलिए इसमें Kushaq के जैसे और भी हिस्से देखने को मिलेंगे। Kylaq में1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो की 114 bhp और 178 Nm का पीक टार्क देगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टार्क कनवर्टर आटोमेटिक गियरबॉक्स देखने मिलेगा।