4 नई Volkswagen SUVs
Volkswagen जो की एक बड़ी ग्लोबल कार कंपनी है जो भारत के कार मार्किट में भी अपनी जगह बना रही है खासकर SUVs के सेगमेंट में। अब Volkswagen नए मॉडल के साथ आ रही है जो इनोवेशन और दमदार परफॉरमेंस का वादा करते हैं। इन नए मॉडल में Volkswagen Tayron, Volkswagen Taigun फेसलिफ्ट, Volkswagen कॉम्पैक्ट SUV और Volkswagen Taigun EV शामिल हैं। हर एक गाड़ी को भारतीय ग्राहकों की ज़रूरतों को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया है और इनमें मॉडर्न टेक्नोलॉजी और काफी बेहतर फीचर दिए गए हैं। चलिए इन SUVs के बारे में और डिटेल में जानते हैं।
Volkswagen Tayron

Volkswagen Tayron भारत के लिए एक बहुत ही इंतज़ार की जा रही गाड़ी है जो Tiguan और Touareg के बीच में आने वाली प्रीमियम SUV है। इस गाड़ी का डिज़ाइन काफी बोल्ड देखने को मिलता है जिसमें मजबूत स्टान्स और एग्रेसिव लाइन दी गई हैं। इसके फ्रंट साइड पर स्लीक ग्रिल्ल और स्टाइलिश LED हेडलाइट दी जा सकती है। Tayron उन लोगों के लिए बहुत बढ़िया है जो एक बड़ी और लुक्सुरियस SUV चाहते हैं जो फॅमिली को अच्छे से सीट कर सके और साथ ही काफी सामान रखने की जगह भी दे सके।
Volkswagen Taigun फेसलिफ्ट

Volkswagen की Taigun मिडसाइज SUV को भारत 2.0 प्रोजेक्ट के तहत लोकल मार्किट में ज़्यादा बिक्री बढ़ाने के लिए लांच की गई है और इसमें काफी सफलता मिली है। यह SUV MQB A0 IN प्लेटफार्म पर बनायीं गई है जो की लोकल मार्किट के लिए ख़ास डिज़ाइन किया गया है और ग्राहकों ने इसे काफी पसंद किया है। इस अपडेट में नए डिज़ाइन और कुछ नए फीचर देखने को मिलेंगे जैसे की लेवल 2 ADAS टेक्नोलॉजी जो सेफ्टी और कन्वेनैंस बढ़ाता है। लेकिन परफॉरमेंस में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया होगा क्यूंकि इसमें वही पुराने 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आएंगे। इसके सतह ही बात अगर इसके लांच की करे तो इस गाड़ी का लांच 2025 के अंत में या 2026 की शुरूआत के आस-पास होने की उम्मीद है।
Volkswagen कॉम्पैक्ट SUV

Volkswagen का सब-4 मीटर SUV सेगमेंट में नई कॉम्पैक्ट SUV लांच करने का फैसला यह दिखाता है की उन्हें भरता के मार्किट के ट्रेंड की अच्छी समझ है। यह कॉम्पैक्ट SUV 2026 तक आने की उम्मीद है और इसे स्कोडा Kylaq के प्लेटफार्म पर ही बनाया जा रहा है जो की कॉस्ट को कम करने में मदद करेगा। इस कॉम्पैक्ट SUV का डिज़ाइन Volkswagen की खास स्टाइल को दिखायेगा जिसमें बोल्ड फ्रंट ग्रिल्ल, शार्प लाइन और आकर्षित LED हेडलाइट दी गयी होंगी जो शहरी ड्राइवर को पसंद आएंगे। साथ ही इसमें एक 1.0L थ्री-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन भी दिया गया होगा जो इसकी दमदार परफॉरमेंस को बढ़ाएगा।
Volkswagen Taigun EV

Volkswagen के लाइनअप में एक रोमांचक विकास है Taigun EV का लांच होना। यह मशहूर कॉम्पैक्ट SUV Taigun का इलेक्ट्रिक वर्शन है और यह Volkswagen की ग्लोबल स्ट्रेटेजी के साथ मिलता है जिसमें वो अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को ज़्यादा बढ़ा रहे हैं। Taigun EV एक अनोखा ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने का वादा करती है जिसमें की तुरंत पावर मिलती है और साथ ही केबिन भी काफी शांत मिलता है। यह ख़ास उन लोगों को पसंद आएगी जो एनवायरनमेंट का ध्यान रखते है।