बजाज की पल्सर N125
बजाज ऑटो एक जानी-पहचानी भारतीय कंपनी है जो दो-पहिये वाली गाड़ियां बनाती है। यह कंपनी अपनी रिलाएबल और सस्ती मोटरसाइकिल के लिए काफी मशहूर है। उनकी Pulsar सीरीज काफी मशहूर है जो मोटरसाइकिल पसंद करने वाले और रोज़ाना कम्यूटर दोनों में छायी हुई है। अब हाल ही में उन्होंने बजाज पल्सर N125 लांच किया है जो कॉम्पैक्ट और काफी पावरफुल बाइक है। यह बाइक ख़ास तौर पर यंग राइडर और उन लोगों के लिए है जो रोज़ाना चलाने के लिए एक प्रैक्टिकल गाड़ी ढून्ढ रहे हैं। तो चलिए जानते है बजाज पल्सर N125 में क्या क्या ख़ास फीचर देखने को मिलते है।
आकर्षित डिज़ाइन और फीचर

बजाज पल्सर N125 का डिज़ाइन बहुत ही शानदार देखने में मिलता है जो की आज कल की मॉडर्न बाइक के स्टाइल को दिखाता है पर पल्सर की मजबूती की छवि भी बना के रखती है। इस बाइक में एक मस्कुलर फ्यूल टैंक और शार्प बॉडी लाइन मिलती हैं जो की बाइक को एक ज़बरदस्त और एनर्जेटिक लुक देते हैं चाहे बाइक खड़ी ही क्यों न हो। आगे की बात करे तो पल्सर N125 में V-शेप क्लस्टर के अंदर बी-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है जो की रात में अछि रौशनी देती है और साथ ही बाइक को एक स्टाइलिश और मॉडर्न लुक देती है।
बात अब इस गाडी में दिए गए फीचर की बात करते है तो बजाज पल्सर N125 में बहुत सारे ऐसे फीचर दिए गए हैं जो रोज़ाना राइड करने को और आसान और सुरक्षित बना देते हैं। इस बाइक का एक ख़ास फीचर फुल्ली डिजिटल LCD डिस्प्ले है जो की स्पीड, फ्यूल और ट्रिप की जानकारी आसानी से देखने में मदद करता है। इसके इलावा बाइक में LED हेडलाइट और टेललाइट देखने को मिलती हैं जो अँधेरे में अच्छी रौशनी और विजिबिलिटी देती हैं। साथ ही सीट के नीचे एक USB चार्जिंग पॉइंट भी दिया गया है जो आज के ज़माने के राइडर की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए उनके फ़ोन या गैजेट को चार्ज करने का विकल्प देती है जब वो राइड कर रहे हो।
दमदार परफॉरमेंस

बात अब अगर इसके परफॉरमेंस की करे तो बजाज पल्सर N125 apna एक ज़बरदस्त इम्प्रैशन छोड़ती है अपने रिलाएबल 124.6cc सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ। यह इंजन 8,500 rpm पर 12 bhp की पीक पावर और 6,000 rpm पर 11 Nm का टार्क देता है जो सिटी राइड के लिए इसे काफी तेज़ और रेस्पॉन्सिव बनाता है। इस बाइक के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है जो गियर शिफ्ट को स्मूथ और आसान बनाता है और एक बढ़िया राइडिंग एक्सपीरियंस देता है।
विशेषता | विवरण |
इंजन | 124.6cc सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड |
पावर | 12 bhp |
टार्क | 11 Nm |
गियरबॉक्स | 5-स्पीड मैन्युअल |
जानिए क्या होगी कीमत
बजाज पल्सर N125 की प्राइसिंग स्ट्रेटेजी इस तरह रखी गई है की यह ग्राहकों को अच्छा वैल्यू दे और 125cc बाइक के बीच कम्पटीशन में बढ़िया रहे। अब बात अगर इस बाइक के कीमत की करे तो इसके बेस मॉडल की कीमत ₹94,707 की है और टॉप मॉडल की कीमत ₹98,707 तक मिलती है यह दोनों कीमत एक्स-शोरूम हैं। इस कीमत की रेंज के साथ पल्सर N125 अपने राइवल जैसे TVS रेडर 125 और हीरो Xtreme 125R के सामने अच्छी पोजीशन में है खास करके जब इसके फीचर को देखा जाये।